महाराष्ट्र में होने वाले विधान परिषद उपचुनाव के लिए बीजेपी ने तीन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं, उनमें संदीप दिवाकर राव जोशी, संजय किशनराव केनेकर और दादाराव यादवराव केचे शामिल हैं. महाराष्ट्र में विधान परिषद की पांच सीटों पर उपचुनाव होने हैं. 27 मार्च को चुनाव होगा.
बीजेपी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं जबकि शिवसेना और एनसीपी में नामों को लेकर मंथन जारी है. नवंबर 2024 के विधानसभा चुनाव में पांच विधान पार्षदों की जीत के कारण उपचुनाव की जरूरत पड़ी है. पांच नए एमएलसी को चुनने के लिए मौजूदा विधायक मतदान करेंगे.
फडणवीस के करीबी हैं संदीप जोशी
संदीप जोशी नागपुर के पूर्व महापौर रहे हैं. वह आरएसएस के गढ़ नागपुर से आते हैं. उन्हें सीएम फडणवीस का करीबी माना जाता है. संजय केनेकर पार्टी के ओबीसी चेहरे हैं. वह छत्रपति संभाजीनगर से आते हैं. पूर्व विधायक दादाराव केचे को विधानसभा चुनाव के समय टिकट नहीं दिया गया था, इसलिए अब उन्हें विधान परिषद में मौका दिया जा रहा है.
शिवसेना-NCP में फंसा है पेंच
विधानसभा में पहुंचे विधान पार्षदों में से तीन बीजेपी से हैं, जबकि एक-एक विधायक शिवसेना और एनसीपी से हैं. तीनों ही दल सत्तारूढ़ महायुती का हिस्सा हैं. बीजेपी ने रविवार को उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार गुट एनसीपी में नामों को पेंच फंसा है.
नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 20 मार्च
महाराष्ट्र विधान परिषद की 5 सीटों के लिए 17 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. 18 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 20 मार्च है. 27 मार्च को मतदान होगा. उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे. महाराष्ट्र विधानसभा में इस समय बीजेपी के 132, शिंदे की शिवसेना के 57 और एनसीपी अजित पवार गुट के 41 विधायक हैं.