Breaking News

महाराष्ट्र: मीरा रोड के बाद अब नासिक मनमाड चाँदवाड़ हाईवे पर बने अवैध मजार पर हुआ बुलडोजर एक्शन, कार्रवाई के बाद हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

महाराष्ट्र के मीरा रोड के बाद अब नासिक मनमाड चाँदवाड़ हाईवे पर बने अवैध मजार पर बुलडोजर एक्शन हुआ है. मजार के नाम पर लैंड जिहाद का आरोप था. भाजपा विधायक नितेश राणे ने विधानसभा में इसका मुद्दा उठाया था. अब प्रशासन ने बुलडोजर लगाकर मजार को ध्वस्त कर दिया है. इस कार्रवाई के बाद हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. BJP के विधायक नेता और प्रवक्ता नीतेश राणे ने नासिक चाँदवाड़ नेशनल हाईवे पर बने अवैध मज़ार की तस्वीरें विधानभवन परिसर में दिखाई थी.

गुरुवार को क्या कहा था नितेश राणे ने

नितेश राणे ने कहा कि राष्ट्रीय महामार्ग पर इस तरह से अवैध मजार बनाने के लिए ये कोई पाकिस्तान नहीं है ये हिंदुस्तान है और यहाँ ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. नितेश राणे ने कहा कि महाराष्ट्र और देश भर में जितने भी नेशनल हाईवे बनाए जा रहे हैं या बन गए उसमें कई सारे हिन्दू मंदिर थे. हिन्दुओं ने शांतिपूर्ण तरीक़े से उन मंदिरों को दूसरी जगह शिफ़्ट किया लेकिन कुछ जिहादी प्रवृत्ति के लोग अब नेशनल हाईवे पर मज़ार बना रहे हैं. यह सब तुष्टिकरण की राजनीति के लिए किया जा रहा है.

”मज़ार नहीं हटाई तो हनुमान मंदिर बनेगा”

नीतेश राणे ने कहा कि सालुंखे के नाम के एक हाईवे प्राधिकरण के अधिकारी ने इस मज़ार बनाने के लिए मदद की. मालेगांव से एक मौलवी को बुलाया और वहाँ मज़ार स्थापित की. अगर यह मज़ार वहाँ से हटाईं नहीं गई तो वहाँ बगल में ही हनुमान का मंदिर बनाया जाएगा. नितेश राणे ने कहा कि नेशनल हाइवे पर अब मज़ार बन गई आगे वहाँ लोग नमाज़ पढ़ेंगे, कई लोग रोज़ इकट्ठा होंगे राष्ट्रीय महामार्ग में सुरक्षा पर सवाल उठेगा. ऐसे में नेशनल हाईवे प्राधिकरण इस अवैध निर्माण को तुरंत हटाए नहीं तो वहाँ हिंदु लोग भी आयोध्या से साधु संतों को बुलाकर मंदिर का निर्माण करेंगे और पूजा अर्चना करेंगे. नीतेश राणे ने साथ ही ये भी कहा कि इस बारे में उन्होने संबंधित प्राधिकरण को शिकायत की है साथ ही वह सड़क निर्माण मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाक़ात करेंगे.

About Manish Shukla

Check Also

उत्तर प्रदेश: बागपत जिले में एक ढाबे पर रोटी बनाते समय उसपर थूकने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस ने एक ढाबे में रोटी बनाते समय उसपर थूकने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *