महाराष्ट्र के पुणे में एक दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली है। दरअसल पुणे में बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) कंपनी में काम करने वाली 28 साल की महिला की मंगलवार शाम हत्या कर दी गई। दरअसल उसके पुरुष सहकर्मी ने कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने जनकारी देते हुए बताया कि यह हमला शहर के येरवडा इलाके में स्थित कंपनी डब्ल्यूएनएस के पार्किंग स्थल में हुआ। पीड़िता की पहचान शुभदा कोडारे के रूप में हुई है, जबकि आरोपी की पहचान कृष्णा कनोजा के रूप में हुई है। बता दें कि आरोपी कंपनी के लेखा अनुभाग में काम करता था। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल ने इस घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध ने शाम करीब 6 बजे कंपनी के पार्किंग स्थल में कोडारे की दाहिनी कोहनी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
महाराष्ट्र में चाकूबाजी की घटना में महिला की मौत
जानकारी साझा करते हुए मनोज पाटिल ने बताया कि यह जानकारी मिली है कि ये हमला धन उधार लेने के विवाद का नतीजा था। उन्होंने बताया कि महिला का काफी खून बह रहा था और उसे नजदीक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कनौजा को हिरासत में लिया गया और शुभदा की बहन की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) तथा शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। बता दें कि इससे पूर्व राजधानी दिल्ली में इसी तरह की चाकूबाजी की घटना देखने को मिली थी, हालांकि यह चाकूबाजी की घटना स्कूल के छात्रों के बीच देखने को मिली थी।
दिल्ली में भी हुई चाकूबाजी
दरअसल यहां शकरपुर इलाके में एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। 14 वर्षीय छात्र की हत्या स्कूल के गेट पर ही कर दी गई। पुलिस की जांच के मुताबिक, पीड़ित और एक अन्य छात्र के बीच स्कूल में विवाद हुआ। इसी विवाद में दूसरे छात्र ने बाहर से अपने तीन-चार साथियों को बुलाकर दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। यह वारदात उस वक्त हुई जब पीड़ित स्कूल से बाहर निकला था। इसी दौरान राजकीय सर्वोदय विद्यालय के गेट नंबर 2 पर उसके ऊपर हमला किया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
RB News World Latest News