लातूर में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सहायक निरीक्षक विट्ठल दुरपड़े ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर निलंगा तहसील के हलगारा गांव में हुई। औरद शाहजानी थाने के प्रभारी ने बताया, ‘‘आरोपी करीम इमाम मुवा (28) ने बच्ची से दुकान से सुपारी लाने को कहा था लेकिन दुकान बंद थी जिससे बाद बच्ची रुपये लौटाने उसके घर गई जहां मुवा ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसे भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।’’
पुलिस रिमांड में भेजा गया आरोपी
बता दें कि पुणे रेप मामले में गिरफ्तारी आरोपी को आज पुणे कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट ने उसे 12 मार्च तक के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है। गौरतलब है कि बीते दिनों पुणे के स्वारगेट बस अड्डे में बस के अंदर 26 वर्षीय महिला से बलात्कार करने का मामला सामने आया था। इस मामले के आरोपी को शुक्रवार को शिरूर तहसील से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान दत्तात्रेय गाडे के रूप में हुई है, जोकि हिस्ट्रीशीटर है। दत्तात्रेय रामदास गाडे (37 वर्ष) पर मंगलवार तड़के पुणे के स्वारगेट बस अड्डे पर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस के अंदर महिला से दुष्कर्म करने का आरोप है।
आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं कई केस
गाडे के खिलाफ पुणे और पास के अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन झपटमारी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं और वह इनमें से एक अपराध में 2019 से जमानत पर बाहर था लेकिन अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। दत्तात्रेय रामदास को पकड़ने के लिए राज्य भर के विभिन्न स्थानों पर 13 पुलिस दल तैनात किया गए थे। पुलिस ने बृहस्पतिवार को पुणे जिले की शिरूर तहसील में स्थित गन्ने के खेतों वाले इलाकों में तलाशी अभियान के दौरान श्वान दस्तों और ड्रोन की भी मदद ली थी। आरोपी के बारे में जानकारी देने पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।