Breaking News

महाराष्ट्र: पुणे के वाघोली चौक पर फुटपाथ पर सो रहे लोगों को एक डंपर ने रौंद दिया, हादसे में दो बच्चे सहित तीन लोगों की मौत वहीं छह लोग घायल

महाराष्ट्र के पुणे के वाघोली चौक पर रविवार रात फुटपाथ पर सो रहे लोगों को एक डंपर ने रौंद दिया. इस हादसे में दो बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं छह लोग घायल हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है. एक अधिकारी ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डंपर का ड्राइवर शराब के नशे में धुत था. फुटपाथ पर लोगों को गाड़ी से कुचलने के बाद उसने वाहन को वहीं छोड़ दिया. इसी बीच, पुलिस मौके पर पहुंच गई. एक अधिकारी ने बताया कि हादसे को लेकर ड्राइवर कुछ खास जानकारी नहीं दे रहा है. अंदेशा जताया जा रहा है कि वह नशे में गाड़ी चला रहा था, जिससे डंपर अनियंत्रित हो गया.

मौके पर ही तीन लोगों की मौत

हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. सड़क से जा रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई. राहगीरों ने ही पुलिस को सूचना दी थी. घायल सड़क के किनारे मदद की गुहार लगाते दिखाई दिए. हादसा इतना भयंकर था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

ड्राइवर को पुलिस ने किया अरेस्ट

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है. ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. यह भी जांच की जा रही है कि गाड़ी के अंदर क्या कोई तकनीकी समस्या थी, जिससे ये हादसा हुआ. सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि हादसे की वास्तविक जानकारी लग सके. वहीं, घायलों की हालात में जैसे ही सुधार होगा, उनसे भी जानकारी ली जाएगी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

About admin

admin

Check Also

शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले में टीएमसी का हाथ होने से पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने इनकार कर कहा कि हमला खुद बीजेपी की तरफ से कराया गया

कोलकाताः पश्चिम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सीनियर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिला पर हमला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *