महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुए सड़क हादसे में एक दंपति की जान बाल-बाल बच गई। कार हादसे में महिला की जान बचने का कारण ट्रैफिक पुलिसकर्मी रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि हादसे से ठीक 15 मिनट पहले ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने महिला को सीट बेल्ट लगाने के लिए कहा था। महिला ने उसकी बात मान ली जिससे हादसे की वक्त उसकी जान बच गई।
दरअसल, ट्रैफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल प्रवीण क्षीरसागर ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के पास गौतम रोहरा और उनकी पत्नी की कार रोका था। कॉन्स्टेबल ने उन्हें बताया कि महिला ने अपनी सीट बेल्ट नहीं पहनी है। कॉन्स्टेबल के ऐसा कहने पर उन्होंने तुरंत सीट बेल्ट पहन लिया। यही कारण था की थोड़ी ही देर बाद महिला की जान बच गई।
कैसे हुआ हादसा?
सीट बेल्ट लगाने के बाद जब दंपति कार लेकर भारी बारिश में अंधेरी की ओर जा रहे थे। कार को ढलान से नीचे उतारते समय गौतम रोहरा ने उस पर से नियंत्रण खो दिया। ऐसे में कार दो बार पलट गई और उसे काफी नुकसान पहुंचा। हालांकि, इस पूरे हादसे में गौतम और उनकी पत्नी दोनों को सिर्फ मामूली चोटें ही आईं। ऐसा इसलिए था क्योंकि उन्होंने कॉन्स्टेबल के कहने पर सीट बेल्ट पहन ली थी।
कॉन्स्टेबल की हो रही तारीफ
कॉन्स्टेबल की छोटी सी सलाह के कारण जान बचने के बाद दंपति ने बीकेसी ट्रैफिक चौकी पहुंचकर कॉन्स्टेबल प्रवीण क्षीरसागर और उनके सहयोगियों का आभार जताया है। मुंबई पुलिस कमिश्नर ने भी कॉन्स्टेबल की सराहना की है। महिला के पति गौतम रोहरा ने इस पूरी घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने मुंबई ट्रैफिक पुलिस की सतर्कता और जीवनरक्षक सलाह की तारीफ की है। वहीं, पुलिस कमिश्नर देवेन भारती ने भी कॉन्स्टेबल की प्रशंसा की है।