Breaking News

Maharashtra: छत्रपति संभाजीनगर के छावनी इलाके में एक ही परिवार के 7 लोगों की आग की वजह से मौत, मरने वालों में 2 बच्चे शामिल

छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां के छावनी इलाके में एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 3 महिलाएं, 2 बच्चे और 2 पुरुष शामिल हैं। शवों को हॉस्पिटल ले जाया गया है और मौके पर भारी भीड़ दिखाई दे रही है। Chhatrapati Sambhajinagar- India TV Hindi

पुलिस आयुक्त का बयान आया सामने

बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी वह तीन मंजिला इमारत थी। ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े की दुकान थी, जिसमें आग लगी। आग लगने की वजह से ऊपर के फ्लोर पर रहने वाले परिवार की दम घुटने से मौत हो गई। जिस इमारत में आग लगी, उस समय परिवार सो रहा था। ये जानकारी छत्रपति संभाजीनगर के पुलिस आयुक्त मनोज लोहिया ने दी है।

नवी मुंबई में भी लगी थी आग

हालही में नवी मुंबई स्थिति केमिकल फैक्ट्री में भी भीषण आग लगी थी। आग इतनी भीषण थी कि इसका धुआं कई मीटर दूर से ही देखा जा सकता था। फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था। ये केमिकल फैक्ट्री नवी मुंबई के एमआईडीसी इलाके में स्थित थी।

इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए थे। हालांकि किसी की मौत की खबर सामने नहीं आई थी। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था।

About admin

admin

Check Also

Lucknow: लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में हुई लूट में संलिप्त दो अपराधी लखनऊ और गाजीपुर पुलिस के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में मारे गए

Lucknow: लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट शाखा में हुई लूट में संलिप्त दो अपराधी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *