Maharashtra: शिवसेना शिंदे गुट के सांसद धैर्यशील माने ने शनिवार 5 अप्रैल 2025 को कोल्हापुर में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कोल्हापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि उनकी पार्टी (शिवसेना शिदे) के प्रमुख एकनाथ शिंदे कागजों पर भले ही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री हैं, लेकिन वे लोगों के दिलों में प्रदेश के सीएम हैं.
शिवसेना शिंदे के सांसद धैर्यशील ने लोगों से कहा कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के आदर्शों को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, “ऑन रिकॉर्ड प्रशासन उपमुख्यमंत्री के रूप में संबोधित कर सकता है, लेकिन अगर लोगों के दिलों में कोई मुख्यमंत्री है, तो वह एकनाथ संभाजी शिंदे हैं.”
सांसद धैर्यशील शिंदे ने आगे कहा, “शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना ने कोल्हापुर जिले की पांच विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की. दरअसल, माने कोल्हापुर जिले के हातकणंगले से दो बार के सांसद हैं. उनके विद्रोह के बाद मूल शिवसेना में विभाजन हुआ और जून 2022 में महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई.”
सांसद धैर्यशील शिंदे के मुताबिक उसके बाद एकनाथ शिंदे ने बीजेपी से हाथ मिला लिया. एकनाथ शिंदे लगभग ढाई साल तक महाराष्ट्र के सीएम रहे. पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद देवेंद्र फडणवीस सीएम बने और शिंदे तथा एनसीपी प्रमुख अजित पवार उनके डिप्टी बनाए गए.
एकनाथ शिंदे दिखा दिया सीएम कैसा होना चाहिए?
शिवसेना शिंदे गुट के सांसद धैर्यशील के मुताबिक एकनाथ शिंदे ने दिखा दिया है कि जनता का मुख्यमंत्री कैसा होना चाहिए? माने ने कहा कि एकनाथ शिंदे लोगों के मन में प्रदेश के सीएम हैं. कोल्हापुर जिले में महायुति के 10 में से 5 विधायक शिवसेना के हैं. प्रकाश अबितकर एकनाथ शिंदे की वजह से विधायक बने हैं. आपके आगमन से गांवों में लोग उत्साहित हैं.
धैर्यशील ने आगे कहा, “हम सब भगवा ध्वज को फहराते रहेंगे. पार्टी की ताकत बढ़ रही है. हम लोग बाला साहेब के विचारों को दिल्ली और महाराष्ट्र में मजबूती दे रहे हैं. एकनाथ शिंदे साहब ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का नागसेवक बनने का काम किया. हम सभी भाग्यशाली हैं कि हमें एकनाथ शिंदे जैसा नेता मिला.”