Maha kumbh 2025: पौष पूर्णिमा स्नान पर्व के सफल समापन के बाद प्रयागराज महाकुंभ का सोमवार से आगाज हो गया. इसके बाद मंगलवार को ‘शाही स्नान’ पर भी शुरू हो चुका हैं, जिसे इस साल सरकार ने ‘अमृत स्नान’ का नाम दिया है. इस ‘अमृत स्नान’ के लिए अखाड़ो ने जुलूस शुरू कर दिया है. ‘अमृत स्नान’ को लेकर सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साधु पहले पवित्र डुबकी लगाएंगे.
श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के सचिव महंत आचार्य देवेंद्र सिंह शास्त्री ने पुष्टि की है कि सभी अखाड़ों के तारीखों, क्रम और समय के बारे में सूचित कर दिया गया है. प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि यह पवित्र परंपरा सुचारू रूप से और पूरी श्रद्धा के साथ संपन्न हो.
क्या है समय
परंपरा के अनुसार, महाकुंभ 2025 का अमृत स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति से शुरू हो गया. सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा अमृत स्नान के लिए निकले. इन अखाड़ों ने सुबह 5:15 बजे शिविर से प्रस्थान किया और 6:15 बजे घाट पहुंचेंगे. स्नान का समय 40 मिनट होगा. ये घाट से सुबह 6:55 बजे निकलेंगे और 7:55 बजे शिविर में पहुंचेंगे.
इसके बाद श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा और श्री पंचायती अखाड़ा आनंद अमृत स्नान करेंगे. ये अखाड़े सुबह 6:05 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगा और 7:05 बजे घाट पर पहुंचेंगे, जबकि स्नान का समय 40 मिनट होगा. इसके बाद वह सुबह 7:45 बजे घाट से प्रस्थान करेंगे और 8:45 बजे शिविर पहुंचेंगे.
कब कौन सा अखाड़ा करेगा पवित्र स्नान
तीसरे स्थान पर तीन संन्यासी अखाड़े अमृत स्नान करेंगे. इनमें श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंचदशनाम आह्वान अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़ा शामिल हैं. ये सुबह 7:00 बजे शिविर से रवाना होंगे और 8:00 बजे घाट पर पहुंचेंगे. स्नान का समय 40 मिनट होगा. तीनों अखाड़े सुबह 8:40 बजे घाट से रवाना होंगे और 9:40 बजे शिविर में पहुंचेंगे.
तीनों बैरागी अखाड़ों में सबसे पहले अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा सुबह 9:40 बजे शिविर से चलकर 10:40 बजे घाट पर पहुंचेगा और 30 मिनट स्नान करने के बाद 11:10 बजे घाट से निकलकर 12:10 बजे शिविर में पहुंचेगा.
अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा सुबह 10:20 बजे शिविर से चलकर 11:20 बजे घाट पर पहुंचेगा और 50 मिनट स्नान करने के बाद दोपहर 12:10 बजे घाट से निकलकर 1:10 बजे शिविर में वापस आएगा. अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा सुबह 11:20 बजे शिविर से चलकर 12:20 बजे घाट पर पहुंचेगा. यह अखाड़ा करीब 30 मिनट स्नान करेगा और इसके बाद दोपहर 12:50 बजे वहां से वापस लौटकर 1:50 बजे शिविर में पहुंचेगा.
शाम तक लौटेंगे वापस
बाकी तीन अखाड़े उदासीन संप्रदाय से जुड़े हैं. इसमें उदासीन श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा अपने शिविर से दोपहर 12:15 बजे प्रस्थान करेगा और 1:15 बजे घाट पर पहुंचेगा. यह अखाड़ा 55 मिनट स्नान करने के बाद दोपहर 2:10 बजे घाट से निकलकर 3:10 बजे शिविर में पहुंचेगा. श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन निर्वाण दोपहर 1:20 बजे शिविर से निकलकर 2:20 बजे घाट पर पहुंचेगा. यहां एक घंटे स्नान करने के बाद 3:20 बजे घाट से निकलेगा और शाम 4:20 बजे शिविर में पहुंचेगा.
सबसे आखिर में श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा अमृत स्नान करेगा. यह अखाड़ा 2:40 बजे शिविर से निकलेगा और 3:40 बजे घाट पर पहुंचेगा. करीब 40 मिनट स्नान करने के बाद अखाड़ा 4:20 बजे घाट से निकलेगा और शाम 5:20 बजे शिविर में वापस लौटेगा. उल्लेखनीय है कि बसंत पंचमी पर भी यही व्यवस्था बनी रहेगी.
1.38 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं को प्रथम ‘अमृत स्नान’ का सौभाग्य प्राप्त- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- माघ मकरगत रबि जब होई. तीरथपतिहिं आव सब कोई. देव दनुज किंनर नर श्रेनीं. सादर मज्जहिं सकल त्रिबेनीं.. महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में अब तक 1.38 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं को प्रथम ‘अमृत स्नान’ का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. माँ गंगा सभी का कल्याण करें!
झांसी रेलवे स्टेशन पर कुंभ जाने वाले यात्रियों में भगदड़ मची
झांसी रेलवे स्टेशन पर कुंभ जाने वाले यात्रियों में भगदड़ मच गई. हालांकि यहां हादसा टल गया. लेकिन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई. पहले मेला स्पेशल ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 6 से रवाना होनी थी. गाड़ी रवाना होने से कुछ देर पहले प्लेटफार्म नंबर 8 का एनाउंस होते ही भगदड़ मच गई.
त्रिवेणी में अमृत स्नान को रोकने के लिए सुरक्षा बलों के जवान अलर्ट
त्रिवेणी में अमृत स्नान के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोकने के लिए सुरक्षा बलों के जवान अलर्ट हैं. इसके साथ ही प्रशासन ने स्वच्छ, सुरक्षित, सुविधाजनक महाकुम्भ के लिये सतर्क है.
अमृत स्नान में लवली भीमसेन नाम के गायक आकर्षण का केंद्र बने
पहले अमृत स्नान के मौके पर लवली भीमसेन नाम के गायक आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. वो पुरुष और महिला दोनों आवाज में महाकुंभ का गाना गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहें हैं. भीमसेन का महाकुंभ गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
कड़ाके की ठंड में आस्था का सैलाब उमड़ा
महाकुंभ में मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को पहला अमृत स्नान शुरू है. कड़ाके की ठंड में आस्था का सैलाब उमड़ा है. कुंभ मेला क्षेत्र दिव्य सजावट और भव्य तैयारियों से जगमगा उठा है. चारों ओर आध्यात्मिकता का प्रकाश और धर्म की गूंज है
ड्रोन और CCTV कैमरों का भी भरपूर प्रयोग किया जा रहा है- DGP प्रशांत कुमार
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा है कि हम लोगों का प्रयास है कि स्नान पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो. पूरे प्रदेश में आज मकर संक्रांति का जो स्नान हो रहा है वो अबाधित तरीके से चल रहा है. अखाड़ों के अन्य घाट होते हैं जिसके अलावा सामान्य घाटों पर भीड़ मौजूद है. ड्रोन और CCTV कैमरों का भी भरपूर प्रयोग किया जा रहा है.
हमारे सभी अधिकारी और कर्मचारी तैनात, सभी लोग रेड अलर्ट पर हैं- DGP
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, “आज घाटों पर अत्यंत भीड़ है. हमारे सभी अधिकारी और कर्मचारी तैनात हैं. हमारे सभी कंट्रोल रूम के द्वारा लगातार अनुसरण किया जा रहा है. सभी लोग रेड अलर्ट पर हैं. हम लोगों का प्रयास है कि स्नान पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो.”
विश्व में महाकुंभ जैसा दूसरा कोई पर्व नहीं- आनंद सरस्वती महाराज
प्रयागराज में महाकुंभ का पहला अमृत स्नान जारी है. इस बीच वहां एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है. संगम तट पर जाते वक्त महामंडलेश्वर शिव स्वरूपा आनंद सरस्वती महाराज ने कहा कि विश्व में महाकुंभ जैसा दूसरा कोई पर्व नहीं हैं. विश्व के लिए शांति के लिए सनातन धर्म बहुत जरूरी हैं.
जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद त्रिवेणी संगम पहुंचे
जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पहुंचे. इससे पहले 6 अखाड़े संगम तट पर पहुंच चुके हैं.
सभी अधिकारी ड्यूटी पर तैनात, सभी लोग रेड अलर्ट, कंट्रोल रूम से निगरानी- DGP
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि 7 बजे तक 98 लाख 20 हजार लोगों ने स्नान कर लिया था. आज प्रथम मुख्य स्नान है. अभी तक तो संख्या 1 करोड़ से उपर जा चुकी होगी. हम लगातार निगरानी बनाए हुए हैं. सभी अधिकारी ड्यूटी पर तैनात हैं. हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम से निगरानी कर रहे हैं. सभी लोग रेड अलर्ट पर हैं.
8.30 बजे तक संगम में स्नान करनेवालों की संख्या 1 करोड़ के पार
महाकुंभ में आज पहला अमृत स्नान हो रहा है. इस दौरान सुबह 8.30 बजे तक संगम में स्नान करनेवालों की संख्या 1 करोड़ को पार कर चुकी है. अभी बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंच रहे हैं.
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने परिवार संग संगम तट पर लगाई पवित्र डुबकी
मकर संक्रांति के दिन महाकुंभ के पहले अमृत स्नान पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने संगम तट पर पवित्र डुबकी लगाई. उनके साथ उनकी पत्नी और प्रयागराज की पूर्व मेयर अभिलाषा नंदी भी मौजूद रहीं. इन दोनों के साथ उनके बच्चे भी मौजूद थे.
आप सभी को मकर संक्रांति की मंगलकामनाएं- शिवपाल यादव
समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मकर संक्रांति पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘आप सभी को मकर संक्रांति की मंगलकामनाएं.’
महाकुंभ में दिखा अमृत स्नान के साथ संस्कृति का संगम
त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु और विभिन्न अखाड़ों के साधु
महाकुंभ 2025 और मकर संक्रांति के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और विभिन्न अखाड़ों के साधु पहुंच रहे हैं.
महाकुंभ: अखाड़ों के साधु और श्रद्धालु संगम की ओर बढ़ रहे
प्रयागराज में मकर संक्रांति पर पवित्र स्नान के लिए विभिन्न अखाड़ों के साधु और श्रद्धालु संगम की ओर बढ़ रहे हैं. यहां सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. अधिकारी खुद इन यहां निगरानी कर रहे हैं.
यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे- पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं. उत्तरायण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे.’
आनंद अखाड़ा आचार्य मंडलेश्वर बालकानंद जी महाराज त्रिवेणी संगम पहुंचे
आनंद अखाड़ा आचार्य मंडलेश्वर बालकानंद जी महाराज मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के लिए जुलूस के साथ त्रिवेणी संगम पहुंचे. इससे पहले आनंद अखाड़े के सुरेंद्र गिरी जी महाराज और स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज भी संगम तट पर पहुंच चुके हैं.
यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप- सीएम योगी
महाकुंभ के अमृत स्नान की तस्वीरें शेयर करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है. आज लोक आस्था के महापर्व ‘मकर संक्रांति’ के पावन अवसर पर महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में प्रथम ‘अमृत स्नान’ कर पुण्य अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालु जनों का अभिनंदन
वाराणसी में गंगा नदी में पवित्र स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे
मकर संक्रांति पर देश के अलग-अलग शहरों में लोग पवित्र स्नान करने पहुंचे रहे हैं. वाराणसी में गंगा नदी में पवित्र स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
आनंद अखाड़े के सुरेंद्र गिरी जी महाराज त्रिवेणी संगम पहुंचे
स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के लिए प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पहुंचे. वहीं आनंद अखाड़े के सुरेंद्र गिरी जी महाराज भी ‘अमृत स्नान’ के लिए त्रिवेणी संगम पहुंच गए हैं.
यह अनुभव अद्भुत और प्रेरणादायक है- ईरानी महिला
ईरान से आई एक महिला ने कहा कि हमारा 9 लोगों का ग्रुप हैं और हम दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आए हैं. मेरे पति और मैं दुबई और लिस्बन के बीच रहते हैं. यह हमारा पहला महाकुंभ है. सुबह 10 बजे पवित्र गंगा में डुबकी लगाएंगे. कुंभ बहुत ही अच्छी तरह संगठित है, यह अनुभव अद्भुत और प्रेरणादायक है. हम एक सुंदर टेंट कॉलोनी में रह रहे हैं.
स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज त्रिवेणी संगम पहुंचे
स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के लिए प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पहुंचे. अब तक कुल 4 अखाड़े संगम तट पर पहुंचे हैं.
महाकुंभ: अब तक कुल 4 अखाड़े संगम तट पर पहुंचे
महाकुंभ 2025 के पहले ‘अमृत स्नान’ के लिए विभिन्न अखाड़ों के साधु त्रिवेणी संगम पहुंच रहे हैं. अब तक कुल 4 अखाड़े संगम तट पर पहुंचे हैं. त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के साथ महानिर्वाणी पंचायती अखाड़े के साधुओं ने पवित्र स्नान किया है.
महाकुंभ में शामिल होने पहुंचीं एप्पल को-फाउंडर Steve Jobs की पत्नी लॉरेन पॉवेल
झांसी: चलती ट्रेन में चढ़ने की होड़ में गिरे कई यात्री
झांसी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 8 पर चलती ट्रेन में चढ़ने की होड़ में यात्री दिखे. इस दौरान कई यात्री गिर गए. ट्रेन के नीचे आने से भी कई यात्री बच गए. वहीं इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी भी नदारद दिखी. यह मामला झांसी के वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन का है.
मैं अपने महान ऋषियों और धार्मिक ग्रंथों को नमन करता हूं- कुमार स्वामी जी महाराज
आनंद अखाड़े के कुमार स्वामी जी महाराज ने कहा, “इससे (महाकुंभ) बड़ा कुछ नहीं है. जो लोग यहां आ पाते हैं, वे बहुत भाग्यशाली हैं. जहां भी हम देखते हैं लोग आपस में लड़ रहे हैं. यहां शांति है. यहां मौजूद होने और सबकुछ होते देखने मात्र से ही आनंद और शांति मिलती है. हमारे ऋषि-मुनि और शास्त्र हमेशा से दुनिया में शांति चाहते रहे हैं. मैं अपने महान ऋषियों और धार्मिक ग्रंथों को नमन करता हूं, मैं इस दिन को देने के लिए हमारी धरती और भगवान शिव को नमन करता हूं. सभी को यहां आना चाहिए.”
पुलिस, घुड़सवार पुलिस और अर्धसैनिक बल अखाड़ों के साथ चल रहे हैं- SSP कुंभ मेला
मकर संक्रांति के पहले अमृत स्नान के दिन SSP कुंभ मेला राजेश द्विवेदी ने कहा, “सभी अखाड़े अमृत स्नान के लिए आगे बढ़ रहे हैं. स्नान क्षेत्र की ओर जाने वाले अखाड़ा मार्ग पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस, घुड़सवार पुलिस और अर्धसैनिक बल अखाड़ों के साथ चल रहे हैं.”
जो अत्यधिक सुविधाओं से युक्त, संपन्न और सुरक्षित कुंभ की व्यवस्था की है वो सराहनीय- महाराज स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती
महामंडलेश्वर महानिर्वाणी अखाड़ा के महाराज स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती ने कहा, “बहुत दिव्यता का अनुभव हो रहा है. चारों तरफ उत्साह और हर्षोल्लास है. यह अद्भुत दृश्य है. अपेक्षा से अधिक भीड़ यहां उपस्थित है. लेकिन जितने कम समय में योगी सरकार ने जो अत्यधिक सुविधाओं से युक्त, संपन्न और सुरक्षित कुंभ की व्यवस्था की है वो सराहनीय है.”
दुनिया भर के लोग सनातनी वैभव से प्रभावित हो रहे हैं- निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर
अमृत स्नान से पहले निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि लोगों से अपील है कि वह गंगा में प्रदूषण ना फैलाएं. पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना सहयोग दें. यह महाकुंभ सामाजिक समरसता का भी संदेश है. दुनिया भर के लोग सनातनी वैभव से प्रभावित हो रहे हैं. महाकुंभ भारत के आध्यात्मिक वैभव को दिखाता है. महाकुंभ के जरिए समूचा भारत एक सूत्र में जुड़ता है.
लोगों से अपील है कि वह गंगा में प्रदूषण ना फैलाएं- आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि
अमृत स्नान से पहले निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि अमृत स्नान करके संत महात्माओं को जो अनुभूति होती है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. संत महात्मा और श्रद्धालु सभी एक साथ होकर अमृत स्नान करते हैं. लोगों से अपील है कि वह गंगा में प्रदूषण ना फैलाएं.
त्रिवेणी तट पर पधारे सभी पूज्य संतगणों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन- सीएम योगी
महाकुंभ के पहले अमृत स्नान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन एकता के शाश्वत महायज्ञ और सामाजिक समता के महापर्व ‘महाकुम्भ-2025’ में प्रथम ‘अमृत स्नान’ का पुण्य लाभ प्राप्त करने तीर्थराज प्रयाग में पावन त्रिवेणी तट पर पधारे सभी पूज्य संतगणों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! सर्वसिद्धि प्रदान करने वाले महाकुम्भ में आप सभी की साधना और मनोकामना पूर्ण हो, यही कामना है. हर-हर गंगे!
महानिर्वाणी पंचायती अखाड़े के साधुओं ने पवित्र स्नान किया
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के साथ महानिर्वाणी पंचायती अखाड़े के साधुओं ने पवित्र स्नान किया.
मैं हैरान हूं कि यहां व्यवस्था कितनी अच्छी और साफ-सुथरी है- विदेशी भक्त
महाकुंभ में आए एक विदेशी भक्त जैफ ने कहा कि मैं अमेरिका से हूं, लेकिन अब पुर्तगाल के लिस्बन में रहता हूं. दक्षिण में यात्रा के बाद वाराणसी होते हुए कल यहां आया. यहां की ऊर्जा बहुत शांतिपूर्ण और दिव्य है. लोग बेहद मिलनसार हैं और ऐसा लगता है मानो पूरा क्षेत्र एक विशाल मंदिर हो. मैं हैरान हूं कि यहां व्यवस्था कितनी अच्छी और साफ-सुथरी है. हर 15 मीटर पर कूड़ेदान की सुविधा है. यहां होना एक अद्भुत अनुभव है.
यह महापर्व सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्यता का संचार करे- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि लोक आस्था, समरसता और जगत पिता भगवान सूर्य की उपासना के पावन पर्व ‘मकर संक्रांति’ (खिचड़ी) की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! लोक-कल्याण और सांस्कृतिक उत्थान का प्रतीक यह महापर्व सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि एवं आरोग्यता का संचार करे, भगवान भास्कर से यही प्रार्थना है.