Breaking News

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में कुंभ मेले को लेकर अब एक बड़ा फैसला, अच्छे आचार-विचार वाले पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा जो मांस मदिरा का सेवन नहीं करते, पुलिसवालों की मेले में ड्यूटी लगाई जाएगी.

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में अगले साल जनवरी में हो रहे महाकुंभ को बेहद भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की जा रही है. वहीं कुंभ मेले को लेकर अब एक बड़ा फैसला किया गया है. इस मेले में अच्छे आचार-विचार वाले पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा जो मांस मदिरा का सेवन नहीं करते हैं ऐसे ही पुलिसवालों की मेले में ड्यूटी लगाई जाएगी.

डीजीपी हेडक्वार्टर ने इस संबंध में सभी कमिश्नरेट और रेंज को खास निर्देश दिए हैं और प्रयागराज भेजे जाने वाले पुलिस बल को लेकर विशेष ध्यान बरतने को कहा है. एडीजी स्थापना संजय सिंघल ने आदेश दिया है कि महाकुंभ में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों की सत्यनिष्ठा, चरित्र, छवि और चाल चलन अच्छा होना चाहिए. इसके साथ ही उनकी आयु को लेकर भी खास निर्देश दिए गए हैं.

पुलिसकर्मियों की उम्र को लेकर भी निर्देश
डीजीपी मुख्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि कुंभ में जिन पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर भेजा जाएगा उन्हें लेकर खास ध्यान देने की जरुरत हैं. इसके तहत महाकुंभ में आरक्षियों की उम्र सामान्यतः 40 वर्ष तक होनी चाहिए. जबकि मुख्य आरक्षी का उम्र 50 वर्ष से अधिकर और उपनिरीक्षक एवं निरीक्षक की उम्र 55 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. जो पुलिसकर्मी प्रयागराज के निवासी है उनकी कुंभ में ड्यूटी नहीं लगेगी.

कुंभ में शाकाहारी, ऊर्जावान, धूम्रपान और शराब नहीं पीने वाले और मृदुभाषी पुलिसकर्मियों की ही तैनाती की जाए. जिससे कुंभ मेले की सांस्कृतिक परंपरा और धार्मिक मान्यताओं का पालन हो सके. पहले चरण में पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए 10 अक्टूबर से दूसरे चरण के लिए 10 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 10 दिसंबर ऐसे पुलिसकर्मियों की लिस्ट भेजने का निर्देश दिया गया है.

About admin

admin

Check Also

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर, केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के सभी फ्लाइट्स के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर कर दिया

पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले को लेकर देश के लोगों में आक्रोश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *