Breaking News

Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान शुरू, अब तक संगम में 33 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके, हेलीकॉप्टर कर रहे पुष्प वर्षा

प्रयागराज: बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान शुरू हो गया है. साधु संत और आम लोग संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. बसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए 3 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. बता दें कि 13 जनवरी से अब तक संगम में 33 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं. आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ में ‘अमृत स्नान’ के लिए जुलूस का नेतृत्व किया. निरंजनी अखाड़े के साधु भी ‘अमृत स्नान’ के लिए त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे हैं. हाथों में तलवार-गदा, डमरू और शंख लेकर नागा साधु स्नान के लिए संगम पहुंच रहे हैं. सबसे पहले पंचायती निरंजनी अखाड़े के संतों ने स्नान किया. एक-एक करके 13 अखाड़ों के संत स्नान करेंगे.सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वालों को हार्दिक बधाई दी है. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह साढ़े 3 बजे से अमृत स्नान की निगरानी कर रहे हैं. वे अपने आवास में बने वॉर रूम से तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और लगातार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं.

आज अमृत स्नान के लिए मेला क्षेत्र में कई बदलाव किए गए हैं. सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं. अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. साथ ही VVIP मूवमेंट पर प्रतिबंध लगाया गया है. महाकुंभ मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. लगातार एरियल सर्वे भी किया जा रहा है. श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए 7200 से अधिक बसें चलाई जा रही हैं.

महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान का ब्रह्म मुहूर्त का समय है 5 बजकर 23 मिनट से 6 बजकर 16 मिनट तक है. इस दौरान पवित्र संगम में स्नान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. कहते हैं इससे व्यक्ति को जीवन के समस्त पापों से मुक्ति मिलने के साथ सभी प्रकार के कष्टों से भी छुटकारा मिलता है.

पवित्र स्नान के बाद किन्नर अखाड़े की आचार्य लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कही ये बात

प्रयागराज : पवित्र स्नान के बाद किन्नर अखाड़े की आचार्य लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कहा, “मां भगवती सभी को खुश रखें और भारत निरंतर प्रगति करता रहे.”

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी पर महाकुंभ में हो रहे अमृत स्नान पर व्यक्त किया अभिनंदन

बसंत पंचमी के दिन महाकुंभ में हो रहे अमृत स्नान को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “यह सनातन संस्कृति का वंदन है, भारत की एकता व आस्था का अभिनंदन है, श्रद्धा का अभिवादन है, महाकुम्भ का आह्वान है…हर-हर गंगे!”

संन्यासियों का स्नान हुआ पूरा अब बैरागी परंपरा के साधू करेंगे स्नान

संन्यासियों का स्नान पूरा हो चुका है. अब बैरागी परंपरा के साधु सुबह करीब दस बजे स्नान के लिए आएंगे.

अमृत स्नान के बीच एक महिला श्रद्धालु ने बजाया शंख

प्रयागराज : बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के लिए एकत्रित हुए संतों और भक्तों के बीच संगम घाट पर एक महिला श्रद्धालु ने बजाया शंख.

आध्यात्मिक नेता स्वामी कैलाशानंद गिरि ने स्नान के लिए सीएम योगी द्वारा की गई व्यवस्था के लिए उनको बधाई दी

प्रयागराज : आध्यात्मिक नेता स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा, “सभी 13 अखाड़ों ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. हमने गंगा मां, भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. सभी नागा बहुत उत्साहित हैं. यह हमारा तीसरा ‘अमृत स्नान’ था. मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूं क्योंकि उन्होंने 13 अखाड़ों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की. जो लोग ‘सनातन धर्म’ का पालन नहीं करते हैं उन्हें इस ‘शाही स्नान’ से सबक लेना चाहिए और देखना चाहिए कि आज भी सनातन साधुओं के साथ है और साधु सनातन के साथ हैं. ”

संत ने कहा आज अमृत स्नान बहुत अच्छा रहा…

प्रयागराज : एक संत ने कहा, “…आज अमृत स्नान बहुत अच्छा रहा…सभी अखाड़ों और संतों ने पवित्र डुबकी लगाई. व्यवस्थाएं बहुत अच्छी थीं.”

अमृत स्नान के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा, “स्नान बहुत अच्छा रहा”

महाकुंभ : अमृत स्नान के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा, “स्नान बहुत अच्छा रहा, भव्य रहा”.

जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कही ये बात

प्रयागराज : जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज का कहना है, “यह पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से संभव हो पाया है.”

एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा मैं महाकुंभ आकर बहुत खुश हूं

प्रयागराज : एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा, “…मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. मैंने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई है…”

बसंत पंचमी के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान कर रहे साधु-संतों पर पुष्प वर्षा की गई

प्रयागराज : बसंत पंचमी के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान कर रहे साधु-संतों पर पुष्प वर्षा की गई.

बसंत पंचमी के मौके पर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने जुलूस का नेतृत्व किया

प्रयागराज : बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने महाकुंभ 2025 के तीसरे अमृत स्नान के लिए जुलूस का नेतृत्व किया.

प्रयागराज : जूना अखाड़ा ने बसंत पंचमी के अवसर पर ‘अमृत स्नान’ किया

प्रयागराज : जूना अखाड़ा ने बसंत पंचमी के अवसर पर ‘अमृत स्नान’ किया.

प्रयागराज : बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के बाद पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के स्वामी भवेंद्र गिरि ने कही ये बात

प्रयागराज : बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के बाद पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के स्वामी भवेंद्र गिरि ने कहा, “मैं बसंत पंचमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं. यह बहुत पवित्र स्थान है क्योंकि यहां तीन नदियों – गंगा, यमुना और सरस्वती का पवित्र संगम है. मैंने विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना की.”

About Manish Shukla

Check Also

Indian Deportation: अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे प्रवासी भारतीयों के डिपोर्टेशन पर संसद में खूब हल्ला हुआ, विपक्षी नेताओं ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से कई सवाल पूछे…..’कोलंबिया ने आंख दिखा दी’

Indian Deportation: संसद में गुरुवार (6 फरवरी) को पूरे दिन अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *