Breaking News

Maha Kumbh 2025: सपा मुखिया पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक बार फिर से महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर आवाज उठा कहा कि आशा है अब कछुए की चाल की जगह मेले की तैयारी सही गति पकड़ पाएगी.

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार सवाल उठा रहे हैं. इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया एक्स पर शासन-प्रशासन की तारीफ की है.

सपा सांसद अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं ‘लगाया’ जाता है… और वो भी समय रहते, जिससे सभी सिक्योरिटी चेक अप के लिए पर्याप्त समय मिल सके. अच्छा हुआ शासन-प्रशासन के संज्ञान में ये मुद्दा आया, यही हमारा उद्देश्य था, जो पूर्ण हुआ. आशा है अब कछुए की चाल की जगह मेले की तैयारी सही गति पकड़ पाएगी. हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएँगे और मेले के आयोजन की कमियों की ओर निरंतर आपका ध्यान खींचते रहेंगे.”

इससे पहले अखिलेश यादव ने महाकुंभ का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें बिजली के खंभे दिख रहे थे. अखिलेश यादव ने वीडियो पोस्ट कर लिखा था-“देखो भाजपा सरकार के अचंभे, बिना तार के खंभे!समाजवादियों ने तो ‘पहले ही एक गाने में कहा था ‘बिन बिजली के खड़ा है खंभा’ भाजपा राज में ये कोई गाना-अफ़साना नहीं बल्कि शत-प्रतिशत सत्य है.”

अखिलेश यादव ने एक दिन पहले ही संगम पर पुलिस विभाग से जुड़ा हुआ एक वीडियो शेयर किया था. इस दौरान अखिलेश ने कहा था ये भाजपा सरकार में ‘प्रयागराज महाकुंभ 2025’ की तैयारी की सच्चाई है. कम से कम पुलिस विभाग का काम तो बहुत पहले ही पूरा हो जाना चाहिए था क्योंकि सुरक्षा चक्र का प्रबंधन किसी अंतिम दिन की प्रतीक्षा नहीं करता है. प्रयागराज की आहत जनता पूछ रही है कि महादानी सम्राट हर्षवर्धन की प्रतिमा हटाने के लिए तो भाजपा सरकार बहुत तत्पर थी पर वैसी तेज़ी प्रशासनिक प्रंबंधन के लिए क्यों नहीं दिखाई जा रही है.

About admin

admin

Check Also

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसे में एक अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा से हादसे में तीन लोगों की मौत

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार दोपहर को एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *