Breaking News

महाशिवरात्रि पर स्नान के साथ प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 संपन्न, 45 दिनों से चल रहे महामेले में अब तक 66 करोड़ से अधिक लोगों ने श्रद्धा की डुबकी लगाई, महाकुंभ ने रचा इतिहास

उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी प्रयागराज में 45 दिनों से आयोजित महाकुंभ आज महाशिवरात्रि के स्नान के साथ संपन्न हो गया. इस मौके पर वायुसेना ने महाकुंभ और यहां आए श्रद्धालुओं को ‘महा सलामी’ दी. भारतीय वायुसेना के लड़ाकू सुखोई विमानों ने इस समापन समारोह को भव्य बना दिया. इस दौरान महा कुम्भ से विदाई लेते हुए तमाम श्रद्धालु भावुक हो गए.सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इन 45 दिनों में करीब 66 करोड़ लोगों ने गंगा और यमुना के संगम में श्रद्धा की डुबकी लगाई है.

अकेले महाशिवरात्रि पर ही शाम के चार बजे तक करीब 1.32 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया. महाकुंभ मेले के समापन के अवसर पर मेला प्रशासन ने गुलाब की 120 क्विंटल पंखुड़ियों की वर्षा कराई. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सनातनियों को बधाई दी है.मुख्यमंत्री ने त्रिवेणी संगम में इस सफल आयोजन के लिए सभी साधु संतों एवं श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया है.

Mahakumbh

मेला प्रशासन ने हेलीकॉप्टर से बरसाए फूल

50 से अधिक देशों से आए श्रद्धालु

बता दें कि महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में स्नान के लिए दो दिन पहले से ही महाकुंभ में भीड़ उमड़ने लगी थी. सुबह साढ़े तीन बजे से ही लोग स्नान करना शुरू कर दिए थे. मेला प्रशासन के मुताबिक शाम को चार बजे तक 1.32 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगा ली थी, जबकि 20 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान के लिए आगे बढ़ते नजर आ रहे थे. इस मौके पर मेला प्रशासन ने हमेशा की तरह सभी घाटों पर श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा की. रिपोर्ट के मुताबिक महाकंभ में नेपाल, भूटान के अलावा अमेरिका, इंग्लैंड, जापान समेत 50 से अधिक देशों से लोग डुबकी लगाने पहुंचे थे.

Bath In Sangam

संगम में स्नान के लिए उमड़ी भीड़

20 लाख से अधिक लोगों ने किया कल्पवास

महाकुंभ में इस बार 20 लाख से अधिक लोगों ने कल्पवास किया. यह सभी कल्पवासी पौष पूर्णिमा से पहले ही यहां पहुंच गए थे और सभी नियमों और आचरणों का पालन करते हुए मौनी अमावस्या तक संगम की रेती पर रहे. इस दौरान लोगों ने अपना ज्यादातर समय भजन कीर्तन और ध्यान में लगाया. मौनी अमावस्या को ही यहां से सभी कल्पवासी अपने अपने घरों को चले गए. उन्हीं के साथ साधु संतों के सभी 13 अखाड़े भी मौनी अमावस्या के स्नान के बाद यहां से विदा हो गए.

Prasad

महाशिवरात्रि पर प्रसाद लेते श्रद्धालु

चॉक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

इतने बड़े जनसमूह के जुटान को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ मेले में सुरक्षा के लिए चॉक चौबंद इंतजाम किए थे. यही वजह है कि भगदड़ की छिटपुट घटनाओं के अलावा मेला परिसर में कोई बड़ी घटना नहीं हुई. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी तेज तर्रार आईएएस, आईपीएस, पीसीएस और पीपीएस अधिकारियों की मेले में ड्यूटी लगा दी थी. वहीं देश भर से श्रद्धालुओं को मेले में लाने और स्नान के बाद उन्हें वापस घर पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनों और बसों का संचालन किया गया था.

About admin

admin

Check Also

देश में जाति जनगणना की जरूरत क्यों? जानें कब हुई थी शुरुआत

मोदी सरकार की राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने बुधवार को जाति गणना को आगामी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *