Breaking News

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहली बार लगी हाईटेक प्रदर्शनी, महाकुंभ के अलग-अलग संदेश और इसकी दिव्यता भव्यता और प्रयागराज के मंदिरों …..PM नरेंद्र मोदी ने भी की सराहना

Maha Kumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ पर आधारित एक डिजिटल प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देखा. उन्होंने इसकी सराहना की. यह डिजिटल प्रदर्शनी पीएम मोदी की जनसभा स्थल के पास लगाई गई है. इसमें बड़ी बड़ी एलईडी स्क्रीन के महाकुंभ के तमाम आयामों को प्रदर्शित किया जा रहा है.

महाकुंभ में इस तरह की हाईटेक प्रदर्शनी पहली बार लगी हुई है. इस प्रदर्शनी के जरिए महाकुंभ के अलग-अलग संदेश और इसकी दिव्यता भव्यता के साथ ही इसके आयोजन और प्रयागराज के प्रमुख मंदिरों के बारे में जानकारी दी गई है. प्रदर्शनी स्थल पर फूलों के जरिए बड़ी रंगोली तैयार की गई है. इसमें रखे गए रोबोट ने खास अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया है.

लोगों ने पहली बार देखी हाईटेक प्रदर्शनी

इस प्रदर्शनी को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अवलोकन के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने देखा है. लोगों का कहना है कि इतनी हाईटेक प्रदर्शनी उन्होंने पहली बार देखी है. लोग इस प्रदर्शनी की जमकर सराहना कर रहे हैं. प्रदर्शनी को देखने वाले लोगों का कहना है कि इसमें महाकुंभ से जुड़े हुए सभी पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई है.

डिजिटल तरीके महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को लोग समझ रहे

प्रयागराज शहर का महाकुंभ के आयोजन और स्मार्ट सिटी के तौर पर कितना विकास हुआ है, इसे डिजिटल तरीके से दर्शाया गया है. इसके साथ ही महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को भी लोग डिजिटल तरीके से देख और समझ रहे हैं. यूपी की योगी सरकार के कई मंत्रियों और महाकुंभ की व्यवस्था से जुड़े हुए तमाम अधिकारियों ने भी आज इस प्रदर्शनी को दिखा और यहां तस्वीरें भी खिंचाई.

About Manish Shukla

Check Also

Haryana Cabinet: सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा में आबकारी नीति को मंजूरी, शराब की दुकानों को लेकर नया नियम…

हरियाणा में 2025–27 के लिए आबकारी नीति को दी मंज़ूरी को मंजूरी दी गई. सोमवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *