Breaking News

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर 21 में आग लग गई, सात गाड़ियां पहुंचीं जिन्होंने आग पर काबू पाया.

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर 21 में आग लग गई. इसके बाद मौके पर दमकल की सात गाड़ियां पहुंचीं जिन्होंने आग पर काबू पाया. मामला हवेलिया के संगम विहार क्षेत्र का है.जानकारी के अनुसार जहां आग लगी थी वहां पार्किंग स्थल पर कूड़ा डंप किया गया था. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और न ही कोई आर्थिक नुकसान हुआ.

इससे पहले भी महाकुंभ मेला क्षेत्र में कुछ जगहों पर आग लगी थी जिसे दमकल ने मौका रहते ही काबू पा लिया था.

उधर, संगम नगरी प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी में रोजाना लाखों-करोड़ों श्रद्धालु पवित्र स्नान कर रहे हैं. इसी सिलसिले में महाकुंभ के 23वें दिन भी अधिक संख्या में श्रद्धालु संगम पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई. उन्होंने अच्छी व्यवस्था के लिए शासन-प्रशासन की तारीफ की और प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी को भी सराहा.जम्मू की रहने वाली एक महिला श्रद्धालु वनिता सूरी ने बताया कि महाकुंभ में बहुत अच्छी व्यवस्था है. हम एक दिन पहले से आए हुए हैं और बहुत मजा आ रहा है. जैसे कि लोगों ने डराया हुआ था कि महाकुंभ नहीं जाना है, आते समय हमें डर भी लग रहा था, लेकिन यहां पर आकर बहुत अच्छा लगा. लेकिन यहां पर सारी व्यवस्था ठीक थी, सुरक्षा व्यवस्था का भी विशेष ख्याल रखा गया है. जब हम रात में आए तो आर्मी और पुलिस के लोग भी मौजूद थे. हमने बहुत आराम से स्नान किया.

लोगों को पसंद आ रहीं व्यवस्थाएं
जम्मू से ही आए अमित ने बताया, महाकुंभ में बहुत अच्छी व्यवस्था थी. पीएम मोदी और सीएम योगी ने लोगों के लिए जो व्यवस्था की है, वो बहुत ही सराहनीय है. सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा गया है.एक अन्य श्रद्धालु भूपेंद्र सिंह ने बताया कि महाकुंभ की एक नंबर व्यवस्था है. मैं दो बार महाकुंभ में नहाया. एक बार बसंत पंचमी के दिन रात को 11 बजे और दूसरी बार सुबह चार बजे. महाकुंभ की व्यवस्था बहुत अच्छी थी, सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम थे. इस बार पुलिस एक जगह भीड़ जुटने नहीं दे रही है.मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ को लेकर उन्होंने कहा, कोई डर का माहौल नहीं है. ये बहुत बड़ा आयोजन है. छोटे-मोटे हादसे के डर में घर में नहीं रह सकते.

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से आए अनंता ने भगवान हनुमान का स्वरूप धारण किया हुआ है. वह इस रूप से भक्तों को खास संदेश दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस स्वरूप से भक्तों को ये संदेश दे रहे हैं कि सभी हिंदू राष्ट्र के लिए मदद करें, ताकि देश हिंदू राष्ट्र बने.बता दें कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार महाकुंभ में 23वें दिन सुबह 8 बजे तक 20.65 लाख श्रद्धालु आए जबकि 30.65 लाख लोगों ने स्नान किया. महाकुंभ में 10 लाख से अधिक कल्पवासी मौजूद हैं. बता दें कि महाकुंभ में अभी तक 37.54 करोड़ से अधिक लोग आ चुके हैं.

About admin

admin

Check Also

Indian Deportation: अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे प्रवासी भारतीयों के डिपोर्टेशन पर संसद में खूब हल्ला हुआ, विपक्षी नेताओं ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से कई सवाल पूछे…..’कोलंबिया ने आंख दिखा दी’

Indian Deportation: संसद में गुरुवार (6 फरवरी) को पूरे दिन अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *