Breaking News

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर सेक्टर 18 में लगी आग, दमकल ने आग पर पाया काबू

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में शुक्रवार, 7 फरवरी को आग लग गई. हालांकि फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है. आग लगने की घटना पीपा पुल संख्या 18 के पास घटी. मौके पर आरएएफ, यूपी पुलिस और दमकल ने पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. आग सेक्टर 18, शंकराचार्य मार्ग पर हरिहरानंद कैंप में लगी.

पत्रकारों से बात करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आग लगी और कुछ मिनटों के भीतर ही काबू पा लिया गया. कोई जनहानि नहीं हुई है. आर्थिक नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. फायर ब्रिगेड की स्पेशलाइज्ड टीम यह पता लगाएगी कि आग किस वजह से लगी.

एक पुलिस अधिकारी ने मौके पर अनाउंस करते हुए कहा कि कोई कैजुअलटी नहीं है और सब चीजें कंट्रोल में हैं. सभी लोग असेंबली प्वाइंट पर आ जाएं. आग लगने के बाद पांटून पुल संख्या 18 पर श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई.

सेक्टर 18 में आग जिस जगह पर लगी थी, वहां बड़ी संख्या में संत और महात्मा रहते हैं. बीते कई दिनों से यहां इतनी भीड़ हो रही है कि तिल रखने की जगह नहीं होती. मौके पर पहुंची पुलिस, आरएएफ और दमकल ने टीमवर्क करते हुए कहीं रास्ता रोका, तो कहीं रूट डायवर्ट किया. ऐसे में राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.

ओल्ड जीटी रोड पर सुबह आग लगी
उधर, महाकुंभ नगर के सेक्टर-19 के पास ओल्ड जीटी रोड पर एक शिविर में शुक्रवार सुबह आग लग गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं. खाक चौक थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेश चतुर्वेदी ने बताया कि ओल्ड जीटी रोड पर तुलसी चौराहे के पास एक शिविर में आग लग गई है. हालांकि, अग्निशमनकर्मी आग बुझाने में लगे हैं और काफी हद तक उस पर काबू पा लिया गया

 

About admin

admin

Check Also

गुजरात: बनासकांठा जिले में दलित वकील मुकेश पारेचा ने घोड़ी पर बैठकर निकाली अपनी बारात, सुरक्षा के लिए 145 पुलिसकर्मी मौजूद, इंस्पेक्टर ने खुद चलाई गाड़ी, जानें वजह

बनासकांठा: गुजरात के बनासकांठा जिले में दलित वकील मुकेश पारेचा ने घोड़ी पर बैठकर अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *