Breaking News

मध्य प्रदेश: देवास के भोपाल रोड बायपास मार्ग स्थित वृंदावन धाम के एक घर में रखे फ्रिज में महिला का शव मिला, महिला कौन है और इसकी हत्या कब की गई अब तक यह पता नहीं चला

मध्य प्रदेश के देवास में एक खाली मकान में रखे फ्रिज में महिला का शव मिला है। मामला वृंदावनधाम का है। यहां के एक मकान में महिला की लाश मिली है। लाश फ्रिज के अंदर थी और उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। अब तक यह पता नहीं चला है कि यह महिला कौन है और इसकी हत्या कब की गई थी।

देवास के भोपाल रोड बायपास मार्ग स्थित वृंदावन धाम के एक घर में महिला की लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। मौके पर बीएनपी थाना पुलिस पहुंची। बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि आसपास के लोगों ने सूचना दी थी कि घर से बदबू आ रही है। यहां बताया गया है कि फ्रिज में शव रखा था। मामले को लेकर फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

छह महीने से खाली था मकान

मकान मालिक धीरेन्द्र श्रीवास्तव है। उन्होंने जुलाई 2023 में मकान संजय पाटीदार को किराए पर दिया था। संजय ने जून 2024 को मकान खाली कर दिया था। बताया गया है कि मकान के एक कमरे में संजय ने कुछ सामान रखा था। उसमें एक फ्रिज भी है। जिसे बंद नहीं किया था। पुलिस के मुताबिक फ्रिज में शव रखा था। एक दिन पूर्व फ्रिज बंद किया और बदबू आने पर पता चला कि फ्रिज में शव रखा हुआ है। एफएसएल टीम के आने के बाद कमरे का दरवाजा खोला गया। जैसे ही फ्रिज खोला उसमें महिला के हाथ पैर बंधी लाश मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पोस्टमार्टम में होंगे कई खुलासे

महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कई खुलासे हो सकते हैं। सबसे अहम सवाल यह है कि क्या संजय ने ही महिला की हत्या कर लाश फ्रिज में रखी थी। अगर ऐसा है तो क्या महिला की हत्या छह महीने पहले हुई थी। इन सभी सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है। पड़ोसियों और अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।

About admin

admin

Check Also

वक्फ संशोधन विधेयक: AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने केंद्र सरकार पर निशाना साध कहा, ‘बीजेपी की नीयत में ही खोट है और उनकी नीयत साफ नहीं है. बीजेपी हमारे वक्फ की जमीनों को छीनना चाहती है वक्फ की एक इंच जमीन भी नहीं हड़पने देंगे’

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *