Breaking News

मध्य प्रदेश: भिंड की एक महिला के पेट के अंदर से ऑपरेशन के बाद कैंची निकाली गई, महिला ने 2 साल पहले ग्वालियर के शासकीय हॉस्पिटल में ऑपरेशन करवाया था।

भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला के पेट के अंदर से ऑपरेशन के बाद कैंची निकाली गई है। जिसे देखकर सभी लोग दंग रह गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, महिला ने 2 साल पहले ग्वालियर के शासकीय हॉस्पिटल में ऑपरेशन करवाया था। इसी दौरान डॉक्टरों ने उसके पेट में कैंची छोड़ दी।

क्या है पूरा मामला?

भिंड जिला अस्पताल में डॉक्टर के साथ ही मरीज के परिजन भी उस समय हैरान रह गए, जब सीटी स्कैन कराने पर महिला के पेट में कैंची दिखाई दी। सीटी स्कैन के प्रभारी सतीश शर्मा द्वारा भिंड जिला अस्पताल में कमला नाम की महिला का सीटी स्कैन करने के दौरान यह मामला सामने आया।

दो साल पहले महिला का ग्वालियर के शासकीय अस्पताल में ऑपरेशन कराया गया था। परिजनों के अनुसार इसी ऑपरेशन के दौरान पेट में कैंची छोड़ी गई। दरअसल भिंड जिले की रहने वाली कमला का ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में 20 फरवरी 2022 को पेट में कैंसर का ऑपरेशन कराया गया था।

ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने लापरवाही बरतते हुए महिला के पेट में कैंची ही छोड़ दी। महिला को भी इसका अहसास नहीं हुआ। लेकिन बीते कुछ दिनों से महिला के पेट में दर्द हुआ और दवाओं से भी जब दर्द नहीं गया तो डॉक्टर ने सीटी स्कैन करवाने की सलाह दी, जिसमें पेट में कैंची साफ साफ दिखाई दी।

पेट में कैंची महिला की जान के लिए भी घातक हो सकती थी। वहीं पीड़ित महिला ने कहा कि हम इस मामले को लेकर न्यायालय में जाएंगे और लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन करने वाले डॉक्टर सतीश शर्मा ने भी इसकी पुष्टि की है। इस घटना के सामने आने के बाद पीड़ित महिला और उसके परिजन हैरान हैं।

About admin

admin

Check Also

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में कुछ पार्टी सांसदों की ओर से मतदान किए जाने के विवाद पर पत्र लिख चिंता जताई

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *