मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर कैंसर की आधारशिला रखी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया। इस दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ऐलान किया कि इस कैंसर अस्पताल के एक वार्ड का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के नाम पर होगा।
शिलान्यास से पहले पीएम पहुंचे बालाजी मंदिर
अस्पताल के शिलान्यास से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में स्थित बालाजी के मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मां से भी मुलाकात की। इस मौके पर पंडित शास्त्री ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को भारतीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में रेखांकित किया। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गढ़ा गांव में प्रधानमंत्री के आने को बड़ी उपलब्धि बताया और उम्मीद जताई कि इस क्षेत्र की स्थिति तेजी से बदलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की बढ़ती शक्ति का भी जिक्र किया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ऐसे नेता हैं जो न केवल जवानों का ध्यान रखते हैं, बल्कि किसानों की स्थिति को भी सुधारने का काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व और उम्मीदें
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय स्थिति का भी जिक्र किया और बताया कि यूक्रेन, रूस, और अमेरिका जैसे देशों के प्रमुखों से भी पीएम मोदी की बातचीत होती है। इस दौरान बाबा बागेश्वर ने प्रधानमंत्री मोदी और अपनी मां के बीच हुए संवाद का भी जिक्र किया। साथ ही कहा कि प्रस्तावित अस्पताल में एक वार्ड प्रधानमंत्री मोदी की माता जी के नाम पर स्थापित किया जाएगा। प्रधानमंत्री द्वारा अस्पताल का शिलान्यास किए जाने के बाद प्रस्तावित अस्पताल की रूपरेखा का भी एक वीडियो के जरिए प्रदर्शन किया गया।
218 करोड़ की लागत से बनेगा अस्पताल
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शिलान्यास किए गए इस कैंसर अस्पताल का निर्माण 218 करोड़ रुपये की लागत से होगा। इसके लिए 10.925 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की जा चुकी है और अस्पताल का निर्माण 36 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अस्पताल के पहले चरण में 100 बिस्तरों की सुविधा होगी, जिसमें अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की मदद से गरीब कैंसर रोगियों का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा।
PM मोदी ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मां की पर्ची निकाली, कही ऐसी बात जिसे सुनकर सभी हंसने लगे
पीएम मोदी ने छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर कैंसर की आधारशिला रखी है। इस मौके पर उन्होंने जनता को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान एक ऐसा वाकया शेयर किया, जिसे सुनकर वहां बैठे सभी लोग हंसने लगे
पीएम मोदी ने निकाली पर्ची
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज मैं हनुमान दादा के चरणों में आया तो मुझे लगा कि क्या धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अकेले ही पर्ची निकालेंगे या मैं भी पर्ची निकाल पाऊंगा। मैंने देखा कि हनुमान दादा की आज मुझ पर कृपा होती है या नहीं होती है। हनुमान दादा ने मुझे आशीर्वाद दिया और आज मैंने पहली पर्ची निकाली। मैंने शास्त्री जी की माता जी की पर्ची निकाली, जिसके बारे में शास्त्री जी ने बता दिया है।’
पीएम मोदी ने कहा कि धीरेंद्र ने कहा है कि इस संस्थान के उद्घाटन और उनकी बारात में मैं आऊं, मैं सार्वजनिक रूप से वादा करता हूं कि मैं दोनों काम कर दूंगा।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मां से पीएम मोदी की क्या बात हुई? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद बताया
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से कहा, ‘हम पीएम मोदी से निवेदन करते हैं, कोई अतिशयोक्ति हो जाए तो हमें क्षमा करना, मेरी शादी में आप भले ही मत आना लेकिन उद्घाटन में अगर समय मिल जाए तो जरूर आना। पीएम मोदी जब मेरी माताजी से मिल रहे थे तो कह रहे थे कि माताजी हम आपकी पर्ची खोल रहे हैं। अब माताजी आपके मन में चल रहा है कि लड़के की शादी हो जाए। उस वक्त हम नहीं कह पाए लेकिन माताजी के प्रति आपका भाव देखा तो हमने वहीं बैठे-बैठे प्रण लिया कि पीएम मोदी की माताजी के नाम से इस अस्पताल में एक वार्ड बनाया जाएगा। पीएम मोदी हमारी मां के लिए शॉल भी लेकर आए। पीएम स्वस्थ रहें और सत्ता में रहें, जिससे भारत विकास करता रहे।’