मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक उफनाते नाले से चप्पल निकालने के चक्कर में बह गया। लखनादौन के परासिया के नजदीक घने जंगल में स्थित परेवा खोह बरसाती नाला है। इसी उफनाते नाले में 20 वर्षीय आयुष यादव बह गया। वह अपने पांच दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने यहां गया हुआ था।
पिकनिक के दौरान खेल-खेल में आयुष की चप्पल तेज बहते बरसाती नाले में गिर गई थी। वह लकड़ी से चप्पल को निकलने का प्रयास कर रहा था। लेकिन पानी के थपेड़ों से उसकी चप्पल आगे बहती ही जा रही थी।
दोस्त बना रहे थे चप्पल निकालने का वीडियो
आगे बढ़कर आयुष ने लकड़ी से अपनी चप्पल को पानी के किनारे पर तो कर लिए था। उसे उठाने के लिए एक कदम आगे ही बढ़ाया की उसका पैर फिसल गया। इस तरह वह नाले के पानी मे जा गिरा और बह गया। इस दौरान उसके दोस्त चप्पल निकालने का वीडियो बना रहे थे। नाले के पानी में दोस्त के बहने का भी लाइव वीडियो बन गया।
युवक का बरामद हुआ शव
दोस्तों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों और पुलिस की टीम को दी है। पुलिस और गोताखोर की टीम कई घंटों तक आयुष को खोजती रही। बचाव दल ने अगले दिन आयुष का शव बरामद किया है।
परिवार में पसरा मातम
20 साल के आयुष की मौत की खबर परिजनों को पता चलने के बाद परिवार में मातम पसर गया है। परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। इस हादसे के बाद लोग अब उस नाले के पास जाने से भी कतरा रहे हैं।