Breaking News

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन करने पहुंचे, सपरिवार श्री कृष्ण के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया…

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन कर पहुंच गए। यहां उन्होंने सपरिवार श्री कृष्ण के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया। दर्शन के बाद सीएम ने परिवार संग बाजार में खरीदारी भी की। उन्हें यहां एक वीडियो में बाल गोपाल को भी खरीदते हुए देखा जा सकता है। दर्शन के बाद मोहन यादव ने मीडिया से बात भी की।

परिवार संग किए बांक बिहारी के दर्शन

अपने भागादौड़ भरी जिंदगी से समय निकालकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पत्नी के साथ किए श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और बांके बिहारी मंदिर के दर्शन किए। दर्शन के बाद सीएम मोहन यादव ने बाजार में खरीदारी की, यहां उन्होंने बाजार से लड्डू गोपाल की प्रतिमा भी खरीदी।

जानकारी के मुताबिक, सीएम यहां करीबन 15 मिनट तक रहें। इस दौरान उनके सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम रहे। एमपी पुलिस के साथ-साथ मथुरा पुलिस भी मुस्तैदी से चप्पे-चप्पे पर तैनात रही। बता दें कि सीएम मथुरा दौरे पर बुधवार को ही पहुंच गए थे। पहुंचते ही उन्होंने पहले गुरु शरणानंद महराज से मुलाकात की और इसके बाद यमुना मां की आरती में भी हिस्सा लिया।

कही ये बड़ी बात

वहीं, इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा हम सभी का सौभाग्य और भगवान श्री कृष्ण की कृपा है जो हमें मथुरा, गोकुल, वृंदावन और भगवान के जन्मस्थान के दर्शन का अवसर मिला है। आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सांस्कृतिक अनुष्ठान का पर्व अनवरत चल रहा है। हमारी मध्यप्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि भगवान कृष्ण से जुड़े प्रदेश के सभी स्थानों को तीर्थस्थल के रूप में विकसित करेंगे।

About admin

admin

Check Also

Sandeep Dikshit: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली में नई सरकार की चुनौतियों का जिक्र करते हुए केंद्र और बीजेपी को घेरा कहा कि हमने तो बार-बार कहा है कि सीएजी की सारी रिपोर्ट टेबल्ड होनी चाहिए…

Delhis: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली में नई सरकार की चुनौतियों का जिक्र करते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *