फेम पाने के लिए 4 चौकीदारों को मौत के घाट उतारने वाले सीरियल किलर को भोपाल कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. 2022 में एक के बाद एक 4 चौकीदारों की हत्या करने वाले सीरियल किलर ने भोपाल और सागर में हत्याओं को अंजाम दिया था. उस समय पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि उसने फेमस होने के लिए ही इन हत्याओं को अंजाम दिया था. अब भोपाल कोर्ट ने आरोपी शिव प्रसाद को एक हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है.
सीरियल किलर शिव प्रसाद उर्फ हल्कू धुर्वे को भोपाल के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र लके टाइल्स गोदाम के चौकीदार की हत्या का दोषी पाया गया है. इस हत्या से पहले शिव प्रसाद ने सागर में तीन हत्याओं को अंजाम दिया था. सागर कोर्ट भी शिवप्रसाद को हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुना चुकी है. अब भोपाल कोर्ट ने भोपाल में चौकीदार की हत्या के मामले में सजा सुनाई है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि वह केजीएफ – 2 मूवी का रॉकी भाई बनना चाहता था. इसलिए उसने फेम पाने के लिए इन हत्याओं को अंजाम दिया था.
विशेष लोक अभियोजक सुधा विजय सिंह भदौरिया ने बताया कि 2 दिसंबर 2022 को खजूरी सड़क थाने की पुलिस को एक मार्बल की दुकान के गोदाम में चौकीदार सोनू वर्मा निवासी भिंड का खून से लथपथ शव मिला था. पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. पुलिस को मौके से एक सीसीटीवी फुटेज मिला था जिसमें सोनू के पास एक युवक नजर आया था. बाद में उस युवक की पहचान शिव प्रसाद के रूप में हुई थी. इस मामले में कोर्ट ने सजा सुनाते हुआ सीसीटीवी फुटेज को अहम सबूत माना.
न्यायाधीश प्रशांत सक्सेना ने उम्रकैद की सजा सुनाते हुए कहा कि सोते हुए व्यक्ति और अबोद बालक एक ही श्रेणी में आते हैं. उन पर कोई हमला करे तो उन्हें प्रतिरक्षा का मौका नहीं मिलता. इसलिए दोषी को सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि समाज में उचित संदेश जाए.
दो हत्याओं में उम्रकैद
पुलिस ने जब शिव प्रसाद को गिरफ्तार किया था तब तक वह 5 दिन के अंदर 4 चौकीदारों की हत्या कर चुका था. सागर शहर में हत्यारे ने चौकीदार शंभू दयाल दुबे, भैंसा के कल्याण लोधी और सागर के ही मंगल अहिरवार की हत्या कर चुका था. इसके बाद वह भोपाल गया था और चौकीदार सोनू वर्मा की हत्या को अंजाम दिया. सागर कोर्ट शिव प्रसाद को शंभू दयाल दुबे हत्याकांड के मामले में उम्रकैद की सजा सुना चुका है, वहीं भोपाल कोर्ट ने उसे सोनू वर्मा हत्याकांड के मामले में सजा सुनाई है. अन्य दो हत्याओं के मामलों में सुनवाई अभी भी जारी है.
मोबाइल से पकड़ा गया था सीरियल किलर
सीरियल किलर शिव प्रसाद ने चौकीदार शंभूदयाल की हत्या करने के बाद उसका मोबाइल उठा लिया था. मोबाइल की लोकेशन का पीछा करते हुए पुलिस ने शिव प्रसाद को पकड़ा था. पुलिस की पूछताछ में शिव प्रसाद ने बताया था कि वह सो रहे चौकीदारों की हत्या के मिशन पर निकला था और वह केजीएफ 2 के रॉकी भाई के किरदार से बहुत प्रभावित था. वह इन हत्याओं को अंजाम देने के बाद गैंगस्टर बनना चाहता था. शिव प्रसाद चौकीदारों की हत्या करने के बाद उनके पैसे और मोबाइल लूट लेता था.