Breaking News

मध्य प्रदेश: इंदौर में एक बेकाबू ट्रक ने कांवड़यों को टक्कर मार दी, हादसे में एक 25 वर्षीय कांवड़िये की मौत जबकि 6 लोग घायल

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में बुधवार रात एक बेकाबू ट्रक की टक्कर लगने से 25 वर्षीय कांवड़िये की मौत हो गई जबकि कांवड़ ले जा रहे छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर सिमरोल थाना क्षेत्र के कटी घाटी इलाके में हुआ। उन्होंने बताया, “ओंकारेश्वर से उज्जैन जा रहे कांवड़ियों को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। इनमें शामिल आदर्श राठौर (25) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि छह अन्य कांवड़ियों को इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।”

चौधरी ने बताया कि घायलों में से एक व्यक्ति की हालत गंभीर है और उसे गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। बता दें कि बीते दिनों झारखंड के देवघर में भी ऐसा ही हादसा देखने को मिला था। यहां देवघर में दिल दहला देने वाला सड़क हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई। साथ ही इस सड़क हादसे में कई कांवड़िएं घायल भी हो गए थे।

झारखंड में सड़क हादसे में कांवड़ियों की मौत

एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि कांवड़ियों को ले जा रही बस गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक से टकरा गई। ये दर्दनाक हादसा मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास हुआ। यहां कांवड़ियों से भरी 32 सीट वाली बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे को लेकर पहले दुमका जोन के महानिरीक्षक ने बताया था कि हादसे में कम से कम 5 कांवड़ियों की मौत हुई है। वहीं, यातायात पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि दुर्घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है। हालांकि भाजपा नेता और क्षेत्र के सांसद निशिकांत दुबे ने पुष्टि की कि इस हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई है।

About Manish Shukla

Check Also

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में 60 दिनों तक लेजर बीम और ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया

नई दिल्ली:  दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में 60 दिनों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *