मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक ने ट्रेन के पहिए के पास बैठकर 250 किलोमीटर यात्रा करने का दावा किया था। अब भारतीय रेलवे ने इसे निराधार बताया है। रेलवे के अनुसार युवक ने जहां बैठने की बात कही थी। वह व्हील बेस है और लगातार घूमता रहता है। ऐसे में संभव नहीं है कि कोई ऐसा कर सके। इसके साथ ही पीआईबी ने फैक्ट चेक करते हुए यह भी जानकारी दी है कि जिस युवक ने ट्रेन के पहिए के पास बैठकर सफर करने का दावा किया है। वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है।
पीआईबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसी घटना से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए उसे भ्रामक करार दिया। पीआईबी ने अपने पोस्ट में लिखा “सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने ट्रेन के पहिये के एक्सल पर बैठकर 250 किलोमीटर का सफर तय किया है। यह दावा निराधार और भ्रामक है। ट्रेन का पहिया लगातार घूमता रहता है और इस पर बैठकर यात्रा करना संभव नहीं है।”
रेलवे का जवाब
रेलवे ने इस पर कहा “इस वीडियो में जो व्यक्ति व्हील के एक्सेल पर बैठा हुआ दिख रहा है वह मानसिक रूप से अक्षम है और यह दावा कि इसने यहीं पर बैठकर 250 किलोमीटर की यात्रा की है, भी पूर्णतः निराधार है। ट्रेन का व्हील सेट लगातार मूव करता है और उस पर कोई भी नहीं बैठ सकता। वीडियो में किया जा रहा दावा पूरी तरह से भ्रामक और निराधार है।”
RB News World Latest News