Breaking News

मध्य प्रदेश: उज्जैन में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जा रही ट्रेन के दो डिब्बों में भीषण आग लग गई, हादसे के कुछ ही देर बाद मौके पर आई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.

मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार 6 अप्रैल को एक बड़ा रेल हादसा हो गया. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जा रही एक ट्रेन के दो डिब्बों में भीषण आग लग गई. आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मियों की ओर से फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को बुलाया गया.

उज्जैन में जहां ये हादसा हुआ, वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हादसे को देखने के लिए सैकड़ों की तादात में लोग रेलवे की पटरियों के पास इकट्ठा हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने तमाम लोगों को वहां से हटाया. हादसे के कुछ ही देर बाद मौके पर आई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.

बीकानेर से बिलासपुर जा रही थी ट्रेन

भारतीय रेलवे के पीआरओ खेमराज मीणा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से हादसे के बारे में बातचीत की. उन्होंने बताया कि बीकानेर से बिलासपुर जा रही ट्रेन हादसे का शिकार हुई. उन्होंने बताया कि उज्जैन के पास ट्रेन के पावर कार केबिन में आग लग गई.

हादसे में कोई हताहत नहीं

रेलवे के पीआरओ ने बताया कि आग बुझाने के लिए तुरंत ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया और कुछ ही देर में आग पर नियंत्रण पा लिया गया. उन्होंने कहा कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि हादसा रविवार की शाम करीब 5 बजे हुआ था.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन के डिब्बों में अचानक धमाके के साथ चारों ओर धुआं-धुआं हो गया था, जिसके चलते अफरा-तफरी का माहौल बना. हादसे का शिकार होने वाली ट्रेन बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) थी. हालांकि, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. अगर आग देखकर कोई यात्री ट्रेन से कूद जाता तो जान-माल का खतरा होने की संभावना थी, लेकिन ऐसा कोई भी हादसा नहीं हुआ.

About admin

admin

Check Also

मायावती ने अखिलेश-राहुल गांधी की पार्टी को चेताया, कहा पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *