Lucknow: यूपी के लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है. लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में शुक्रवार को जमीन विवाद में तीन लोगों की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी सिराज अहमद उर्फ लल्लन खान और उसके बेटे फराज अहमद को गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी पुलिस उपायुक्त पश्चिम पीसी राहुल राज ने दी है.
दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है
दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. सिराज के खिलाफ 18 मामले और उनके बेटे फराज के खिलाफ एक मामला दर्ज है। सिराज के पास पोलैंड का पासपोर्ट है. पुलिस ने एयरपोर्ट को अलर्ट कर दिया था. तब पता चला कि पिता-पुत्र उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में थे।
दोनों आरोपियों के पास से एक डीबीबीएल गन बरामद की गई है. फ़राज़ अहमद के पास से पासपोर्ट भी मिला है.
70 साल की उम्र में लल्लन खान ने किया कांड
लल्लन खान ने उस उम्र में अपराध किया जब वह आराम करने का समय था। लल्लन खान 70 साल के हैं और उन्होंने गोली चलाकर यूपी में तहलका मचा दिया है. हैरानी की बात यह है कि उसके पास पासपोर्ट और लाइसेंसी हथियार भी है, जबकि वह पुराना हिस्ट्रीशीटर रहा है।
अब इस एंगल से भी जांच की जा सकती है कि मुकदमों के बाद भी हिस्ट्रीशीटर का लाइसेंस कैसे रिन्यू होता रहा और उसे पासपोर्ट कैसे मिल गया। आपको बता दें कि लल्लन ने अपने ही तीन रिश्तेदारों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसका सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है, जिसमें लल्लन फायरिंग करता दिख रहा है.
RB News World Latest News