लखनऊ में बुधवार से शाम से ही रह-रहकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी जनपद में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसे देखते हुए लखनऊ में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. इसे लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.
लखनऊ के डीएम विशाख जी ने आज जनपद में अधिक वर्षा और खराब मौसम के चेतावनी को देखते हुए ये फैसला लिया है. इसके तहत जनपद के सभी ग्रामीण व शहरी इलाकों के प्राइमरी स्कूलों से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.
डीएम ने जारी किए आदेश
डीएम दफ्तर की ओर से संबंधित विभागों को आदेश की कॉपी भेज दी गई है. डीएम ने साफ निर्देश दिए हैं कि इन आदेशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा. ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इस आदेश में कहा गया है कि लखनऊ में पिछले कुछ घंटों से खराब मौसम और अति वृष्टि का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में जनपद में जलभराव और तमाम तरह की परेशानियों को देखते हुए लखनऊ के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्ड्स के प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के सभी राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त निजी विद्यालय 14 अगस्त को बंद रहेंगे.
राजधानी लखनऊ में बुधवार रात से ही रह-रहकर बारिश का सिलसिला जारी है. आज सुबह से ही जनपद में काले बादल छाए हैं. बारिश की वजह से अक्सर अलग-अलग जगहों इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन जाती है. ऐसे में छोटे-छोटे बच्चों के लिए स्कूलों तक पहुंचना मुश्किल होता है. डीएम के आदेश से बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी राहत की साँस ली है.
बता दें कि यूपी में आज लखनऊ समेत 23 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया हैं. इस दौरान सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और शामली में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट है.