Breaking News

लखनऊ: पारिवारिक विवाद में प्रॉपर्टी डीलर एवं बीजेपी नेता अतुल सिंह चौहान की पत्नी गुंजन ने खुद को गोली मार ली, जाने वजह

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक प्रॉपर्टी डीलर एवं बीजेपी के नेता की पत्नी ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. उना खाना बनाने को लेकर अपनी ही सास से झगड़ा हुआ था. इ झगड़े में पति ने अपनी मां का साथ दिया, जिसे बीवी बर्दाश्त न कर पाई. वो गुस्से में अपने कमरे में गईं फिर पति की ही लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली. जैसे ही फायरिंग की आवाज आई, घर वाले दौड़कर कमरे में पहुंचे. खून से लथपथ महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मामला नवी कोट नंदा नई बस्ती इलाके का है. यहां पेशे प्रॉपर्टी डीलर अतुल सिंह चौहान अपने परिवार के साथ रहते हैं. वो बीजेपी नेता भी हैं और उन्होंने. वो भाजपा से पार्षद का चुनाव भी लड़ चुके हैं. पुलिस के मुताबिक मंगलवार को अतुल काम पर गए हुए थे. दोपहर करीब डेढ़ बजे पत्नी गुंजन सिंह (28) ने पति को WhatsApp पर मैसेज भेज कर खाने के लिए घर बुलाया.

व्हाटसएप पर मैसेज आने के कुछ देर बाद ही अतुल घर पहुंच गए, जिसके बाद गुंजन ने सास को भी खाना परोसा. सास शुगर की मरीज हैं. उन्होंने खाने में परोसे गए चावलों को लेकर गुंजन को टोका, जिस पर पति ने भी मां का ही पक्ष लिया. विवाद बढ़ने पर गुंजन तैश में आकर कमरे में चली गई.

अतुल ने पुलिस को बताया कि गुंजन के कमरे जाने के चंद मिनट बाद ही फायरिंग की आवाज आई।.वह कमरे में पहुंचे तो गुंजन खून से लथपथ हालत में फर्श पर पड़ी थी. परिवार वालों की मदद से अुतल पत्नी को इलाज के लिए लेकर राम सागर मिश्र अस्पताल गए. वहां से घायल को केजीएमयू ट्रामा सेंटर ले जाने को कहा गया. अतुल के मुताबिक, ट्रॉमा सेंटर पहुंचने पर डॉक्टरों ने गुंजन की मौत की पुष्टि कर दी.

मां के लिए चावल क्यों बनाए?

दोपहर में खाने के बाद अतुल की मां शोभा सिंह भी मौजूद थीं. बहू गुंजन ने खाने में चावल बनाए थे. शुगर की मर्जी शोभा ने बहू से चावल बनाने पर ऐतराज जताया था. जिसे लेकर पहले सास-बहू के बीच कहासुनी हुई. विवाद के दौरान अतुल ने कहा कि मां को शुगर है. फिर तुम्हें चावल नहीं बनाने चाहिए थे. पति को सास का पक्ष से बोलते देख गुंजा नाराज होकर कमरे में गई थी.

पुलिस मुताबिक गुंजन ने पेट में सटा कर पति की .32 बोर पिस्टल से गोली मारी थी. पुलिस ने पिस्टल को बरामद किया है, जो बिस्तर पर पड़ी हुई थी. घटना के वक्त घर में पति अतुल, सास शोभा सिंह, चाचा अमरेंद्र सिंह और देवरानी भी मौजूद थी.

नौ साल पहले हुई थी गुंजन की शादी

अतुल और गुंजा की शादी वर्ष 2016 में हुई थी. दोनों की सात साल की बेटी लवी सिंह है. पहले परिवार मुस्लिम नगर में रहता था. गुंजन को यह मोहल्ला पसंद नहीं था, इसलिए अतुल ने नई बस्ती में प्लॉट खरीद कर मकान का निर्माण कराया था. करीब दो महीने पहले ही गृह प्रवेश हुआ था.

गुंजन के परिवार ने जांच की उठाई मांग

गुंजन के गोली मारने के बाद परिवार ने पुलिस को सूचना नहीं दी थी. अस्पताल में मौत होने के बाद बीकेटी पुलिस को घटना का पता चला. गुंजन के मायके वालों को सूचना दी गई. जिन्होंने जांच की मांग की है. इंस्पेक्टर बीकेटी ने बताया कि अतुल की पिस्टल का लाइसेंस निरस्त करने के लिए पत्र भेजा जाएगा. इसके साथ ही घटना के वक्त मौजूद सदस्यों का बयान भी पुलिस लेगी.

About Manish Shukla

Check Also

वक्फ संशोधन कानून को लेकर बिहार सरकार के मंत्री जमां खान का लोगों ने जमकर विरोध किया, लोगों ने उनकी गाड़ी में लगा झंडा उखाड़कर फेक मुर्दाबाद के नारे लगाए.

बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के बड़े नेता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *