Lucknow News: सहकारिता भवन, लखनऊ में शनिवार को अम्बेडकर जयंती के अवसर पर अपना दल (कमेरावादी) की ओर से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पार्टी की प्रमुख नेता और सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.
इस कार्यक्रम में पल्लवी पटेल ने कहा कि बाबा साहब ने हमें जो रास्ता दिखाया, वही भारत को एक सच्चे लोकतंत्र की दिशा में आगे बढ़ाने वाला है. उन्होंने कहा, “डॉ. अम्बेडकर ने संविधान बनाकर हमें अधिकारों की ताकत दी. आज जरूरत इस बात की है कि हम उनके बताए रास्ते पर ईमानदारी से चलें और सामाजिक समानता को मजबूत करें.”
पल्लवी पटेल ने यह भी कहा कि आज भी देश में वंचित, गरीब, पिछड़े और दलित वर्ग के लोग संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “बाबा साहब का सपना था कि हर नागरिक को बराबरी का अधिकार मिले. लेकिन आज भी समाज में भेदभाव मौजूद है. हमें मिलकर इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी होगी.”
इस कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन और उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला. वक्ताओं ने बताया कि डॉ. अम्बेडकर न केवल संविधान निर्माता थे, बल्कि सामाजिक न्याय के सबसे बड़े योद्धा भी थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन दलितों, पिछड़ों और महिलाओं को उनका हक दिलाने में लगा दिया.
पल्लवी पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी बाबा साहब के विचारों को अपने राजनीतिक और सामाजिक एजेंडे का हिस्सा मानती है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे बाबा साहब के विचारों को पढ़ें, समझें और उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारें. इस कार्यक्रम के अंत में अंबेडकर विचारधारा पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं, जिसमें कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और छात्रों ने भाग लिया.