लखनऊ: यूपी के लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। बेटे ने पहले पेंचकस से अपनी मां पर हमला किया और फिर सिलेंडर से कुचलकर उनकी हत्या कर दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद बेटा फरार हो गया। अब पुलिस ने इस मामले का भंडाफोड़ किया और बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
लखनऊ में एक महिला की हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। हत्या करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि महिला का बेटा ही निकला। ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग की लत ने बेटे को अपनी ही मां का कातिल बना दिया।
दरअसल हत्या के आरोपी निखिल यादव ने गेम में 24 हजार रुपए हारे थे। रकम चुकाने के लिए उसने लोन लिया था, जिसकी वसूली के लिए लोग उस पर प्रेशर बना रहे थे। बेटे ने जेवर चोरी का प्रयास किया था, जिसका विरोध करने पर बेटे ने मां की हत्या कर दी।
बेटे ने मां पर नहीं की रहम
बेटे ने मां पर पहले पेंचकस से हमला किया, फिर सिलेंडर से सिर कुचलकर उसे मार डाला। हत्या के बाद आरोपी फतेहपुर भाग गया। हालांकि अब पुलिस ने उसे ट्रैक करके गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के बाद घर से 5–6 लाख रुपए का सामान भी गायब मिला है।
पुलिस का सामने आया बयान
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया, “ऑनलाइन गेमिंग ने एक बेटे को हैवान बना दिया।” सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्डिंग से पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया है।\
मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोग हैरान
इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। लोग इस बात पर हैरान हैं कि आखिर एक बेटा अपनी मां की हत्या कैसे कर सकता है। ऑनलाइन गेमिंग का नशा वाकई युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर रहा है। कोई इस चक्कर में पैसे गंवा रहा है और कोई जान गंवा रहा है। ये मामला आने वाली पीढ़ी के लिए एक मैसेज है, जो ये बताता है कि किस कदर लोग इस लत में पड़कर अपना और अपने परिवार का जीवन बर्बाद कर रहे हैं।
RB News World Latest News