Breaking News

Lucknow: लखनऊ में डबल डेकर बस में आग लगने से पांच यात्रियों की जलकर मौत, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस महज 10 मिनट में ही पूरी तरह जलकर राख

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह एक डबल डेकर बस में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. बस दिल्ली से बिहार जा रही थी. हादसा लखनऊ के मोहनलालगंज के नजदीक किसान पथ पर हुआ. इस दौरान बस में अचानक आग लग गई. इस दौरान बस का ड्राइवर और कंडक्टर बस से कूदकर भाग गए

6 से अधिक दमकल वाहनों से आये कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई. पुलिस ने मृत यात्रियों के शवों को बस से बाहर निकलवाकर एम्बुलेंस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा हैं बस में करीब 60 से अधिक यात्री सवार थे. बस बागपत की थी.

जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे. बस में धुंआ भरने के बाद यात्रियों की नींद खुली. वहीं ड्राइवर के कैबिन में एक अतिरिक्त सीट लगी थी जिसके कारण यात्रियों को नीचे उतरने में दिक्कत हुई. इस दौरान आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस में सवार यात्रियों को नीचे उतारने में मदद की. सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आग इतनी भीषण थी कि 1 किलोमीटर दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थीं.

मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस की जांच में सामने आया कि बस का इमरजेंसी गेट नहीं खुला इस वजह से पीछे बैठे लोग बस में फंस गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस महज 10 मिनट में ही पूरी तरह जलकर राख हो गई.

गियर के पास स्पार्क होने से लगी आग

बस में सवार यात्री ने बताया कि जब आग लगी तब सभी यात्री सो रहे थे. शोर मचने पर मेरी भी नींद खुली. देखा तो बस में भगदड़ और चीख पुकार मची हुई थी. इसके बाद मैंने तुरंत पत्नी को जगाया. हम दोनों बस से उतरे. इस दौरान कई यात्री फंसे हुए थे. वहीं एक अन्य यात्री ने बताया कि आग गियर के पास स्पार्क होने की वजह से लगी. ड्राइवर बिना किसी को बताए भाग गया. आगे के यात्री तो निकल गए लेकिन पीछे के यात्री फंस गए.

About Manish Shukla

Manish Shukla
मैं मनीष शुक्ला RBNEWS PVT LTD नेटवर्क में मुख्य संपादक एवं डायरेक्टर हूं. मीडिया उद्योग में 4 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ, मैं रिपोर्टिंग और विश्लेषण में अपने अनुभव का लाभ उठाकर पाठको को आकर्षित और जागरूक करने वाली उच्च-प्रभाव वाली खबरों को सत्यतापूर्वक पेश करता हूं. वर्तमान में, मैं यु.पी., एम.पी., बिहार, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली सरकार की राजनीतिक व अपराधिक घटनाओं, एवं प्रवर्तन निदेशालय (ED), CBI को कवर करने, के साथ कुछ इंटरव्यू और समसामयिक मामलों पर व्यावहारिक विश्लेषण प्रदान करने के लिए ज़िम्मेदारी निभा रहा हूं.

Check Also

सांसद सुप्रिया सुले ने ‘राइट टू डिस्कनेक्ट बिल 2025’ पेश किया, जो कर्मचारियों को काम के घंटों के बाद ईमेल और कॉल से डिस्कनेक्ट होने का अधिकार देगा, क्या है संसद में पेश हुआ राइट टू डिस्कनेक्ट बिल

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सांसद सुप्रिया सुले ने शुक्रवार को संसद में राइट टू डिस्कनेक्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *