केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘आज 11 मई को सुबह करीब 11 बजे लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी का वर्चुअल उद्घाटन किया जाएगा। बता दें कि ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण इकाई के उद्घाटन समारोह का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वर्चुअली दिल्ली से करेंगे। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ इस मौके पर लखनऊ में ही मौजूद रहेंगे। बता दें कि यह आयोजन न केवल यूपी के डिफेंस सेक्टर को नई उड़ान देगा, बल्कि भारत पाकिस्तान के बीच बने रहने वाले तनाव की पृष्ठभूमि में देश की सामरिक तैयारियों को भी एक नई दिशा प्रदान करेगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ रहेंगे मौजूद
बता दें कि इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में ही मौजूद रहेंगे। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह टाइटेनियम एंड सुपर एलॉयस मैटेरियल्स प्लांट का भी उद्घाटन करने वाले हैं, जिसे स्ट्रैटेजिक मैटेरियल्स टेक्नोलॉजी कॉम्प्लेक्स के नाम से जाना जाता है। बता दें कि यह उन्नत संयत्र एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर के लिए विशेष सामग्रियों का उत्पादन करेगा, जिनका इस्तेमाल चंद्रयान जैसे अंतरिक्ष अभियानों और आधुनिक लड़ाकू विमानों में किया जाएगा।
पीएम मोदी का विजन
इसके अलाव इस दौरान ब्रह्मोस एयरोस्पेस की इंटीग्रेशन और टेस्टिंग फैसिलिटी परियोजना का भी उद्घाटन किया जाएगा। बता दें कि यह मिसाइलों की गुणवत्ता और उनके परीक्षण को सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएगा। बता दें क पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की परिकल्पना की थी। इस परिकल्पना का उद्देश्य था उत्तर प्रदेश राज्य को रक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में शामिल करना। पीएम नरेंद्र मोदी की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों जैसे लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़, आगरा, झांसी और चित्रकूट को 6 प्रमुख नोड्स के रूप में विकसित किया जा रहा है। बता दें कि यहां रक्षा क्षेत्र के उत्पादन के लिए बड़े पैमाने पर निवेश जारी है।