Breaking News

Love Marriage: शिवपुरी में घर से भागी लड़की ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर लव मैरिज कर ली, फिर वीडियो बनाकर अपने ही घर वालों के लिए खूब जहर उगला. चलिए जानते हैं…

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक लड़की घर से अचानक गायब हो गई. परिजन परेशान होकर उसे ढूंढने लगे. लड़की का कुछ भी पता न लग सका. इस बीच परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. तभी एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसे देख परिजन सदमे में चले गए. दरअसल, लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड से लव मैरिज कर ली थी. इस वीडियो में लड़की ने अपने ही घर वालों को खूब कोसा और कहा- मेरा पीछा मत करना. आप मेरे लिए मर चुके हो.

वीडियो देख घर वालों को यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि ये उन्हीं की बेटी है, जो उनके खिलाफ ये सब कह रही है. मामला शिवपुरी-खनियाधाना थानाक्षेत्र के एक कस्बे का है. यहां शुक्रवार को एक युवती घर से बिन बताए कहीं चली गई. बेटी घर न लौटी तो परिजन परेशान हो उठे. दोस्तों-रिश्तेदारों, सभी से पूछा कि क्या उनकी बेटी का उन्हें कुछ पता है? हर जगह से बस यही जवाब मिला- नहीं, वो हमारे यहां तो नहीं आई.

थक-हारकर लाचार माता-पिता थाने पहुंचे. बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. बोले- साहब हमारी बेटी को ढूंढ दीजिए. पुलिस भी FIR दर्ज कर लड़की की तलाश में जुट गई. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ.

यह वीडियो उसी लड़की का था, जो घर से भागी थी. दरअसल, गायब हुई युवती ने शनिवार को ग्वालियर के आर्य समाज संस्कृति संस्थान में अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली थी. उसने शादी के बाद अपने स्वजनों के नाम संदेश देते हुए वीडियो बहुप्रसारित किया. कहा- परिवार वाले मेरे लिए मर चुके हैं, अब हमारा पीछा छोड़ दें.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, खनियाधाना निवासी नैना पुत्री बल्लू साहू उम्र 20 साल व चंद्रशेखर पुत्र बद्रीप्रसाद सेन निवासी खनियांधाना के बीच छह साल से प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे, परंतु नैना के स्वजन इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. इसी के चलते नैना व चंद्रशेखर शुक्रवार को घर से बिना बताए कहीं चले गए. नैना के स्वजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई. इसी क्रम में शनिवार की दोपहर एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें नैना और चंद्रशेखर शादी करते हुए नजर आ रहे हैं.

‘जिसके साथ रहना है, उसी के साथ रहूंगी’

इसी क्रम में नैना ने भी एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, जिसमें वह कह रही है कि मुझे शादी करनी थी, मैंने कर ली. अब मेरा घर वालों से कोई रिश्ता नहीं है रहा. घर वाले मेरे लिए मर चुके हैं, मैं उनके लिए मर चुकी हूं. अब हम दोनों का पीछा न करें, मैंने शादी कर ली है. मुझे जिसके साथ रहना है, मैं उसके साथ हूं और उसी के साथ रहूंगी. यह मामला जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

About Manish Shukla

Manish Shukla
मैं मनीष शुक्ला RBNEWS PVT LTD नेटवर्क में मुख्य संपादक एवं डायरेक्टर हूं. मीडिया उद्योग में 4 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ, मैं रिपोर्टिंग और विश्लेषण में अपने अनुभव का लाभ उठाकर पाठको को आकर्षित और जागरूक करने वाली उच्च-प्रभाव वाली खबरों को सत्यतापूर्वक पेश करता हूं. वर्तमान में, मैं यु.पी., एम.पी., बिहार, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली सरकार की राजनीतिक व अपराधिक घटनाओं, एवं प्रवर्तन निदेशालय (ED), CBI को कवर करने, के साथ कुछ इंटरव्यू और समसामयिक मामलों पर व्यावहारिक विश्लेषण प्रदान करने के लिए ज़िम्मेदारी निभा रहा हूं.

Check Also

कानपुर में युवती को कार में खींचकर गैंगरेप के बाद हड़कंप मच गया, आरोपी रेप के बाद युवकी को घर के बाहर ही फेंककर चले गए

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्कॉर्पियो सवार दंबगों ने युवती को उसके घर के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *