Breaking News

Loksabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के डाले गए वोटों की आज गिनती 8 बजे से शुरू हुई, चुनाव नतीजों से जुड़े हर अपडेट के लिए आप हमारे साथ बने रहिए.

दिल्ली में कांटे की टक्कर

दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है. एनडीए 3 और इंडिया 4 सीटों पर आगे चल रहा है.

कौन आगे और कौन पीछे चल रहा

    • बिहार के काराकाट से एनडीए के उपेंद्र कुशवाहा पीछे हो गए हैं
    • लखनऊ से राजनाथ सिंह आगे चल रहे हैं
    • गाजियाबाद से बीजेपी आगे चल रही है
    • गोरखपुर से बीजेपी के रवि किशन आगे चल रहे हैं
    • गांधीनगर से अमित शाह आगे चल रहे हैं
    • दिल्ली में मनोज तिवारी पीछे चल रहे हैं
    • बरेली से सपा आगे चल रही
    • पाटलिपुत्र से मीसा भारती आगे चल रहीं
    • वाराणसी से पीएम मोदी आगे चल रहे
    • मंडी से कंगना रनौत आगे चल रहीं

मेरठ से बीजेपी पीछे चल रही

ये उम्मीदवार आगे चल रहे

      • रायपुर से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल आगे
      • दुर्ग से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल आगे
      • राजनांदगांव से भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय आगे
      • बिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू आगे
      • कांकेर से कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर आगे
      • रायगढ़ से राधेश्याम राठिया आगे
      • बस्तर से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप आगे
      • महासमुंद से भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी आगे

राजस्थान में बीजेपी 22 सीटों पर आगे

  • महाराष्ट्र की बारामती सीट से सुप्रिया सुले आगे चल रहीं
  • राजस्थान में बीजेपी 22 सीटों पर आगे चल रही है

हैदराबाद से ओवैसी आगे

    • ओडिशा में 5 सीटों पर बीजेपी आगे और 4 पर बीजेडी
    • काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा आगे
    • कल्याण लोकसभा सीट से श्रीकांत शिंदे आगे चल रहे हैं. महाविकास आघाड़ी से वैशाली दरेकर पीछे चल रही हैं.
    • राजस्थान में भाजपा 19 और कांग्रेस 6 पर आगे
    • मुंबई नार्थ ईस्ट से शिवसेना (ठाकरे गुट) के संजय पाटिल आगे
    • मुज्जफरनगर से संजीव बालियान आगे
    • कटिहार से कांग्रेस के तारिक अनवर आगे
    • हैदराबाद से ओवैसी आगे, माधवी लता पीछे

NDA बहुमत के आंकड़े के करीब

NDA बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंच चुका है.

369 सीटों का रुझान आ गया है.

एनडीए 241 और इंडिया 95 सीटों पर आगे चल रहा है.

अन्य के खाते में 33 सीटें आई हैं.

About admin

admin

Check Also

UP: बरेली में प्रेम प्रसंग के चलते दो समुदायों में झड़प, पांच लोग घायल, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

उत्तर प्रदेश के बरेली में प्रेम प्रसंग के चलते दो समुदायों में झड़प हो गई, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *