Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024: समाजवादी पार्टी पार्टी ने कन्नौज सीट से प्रत्याशी तेज प्रताप यादव यादव का टिकट काट दिया, अखिलेश यादव इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, अखिलेश के कन्नौज से लड़ने के ऐलान पर खुश हुए भाजपा प्रत्याशी, बोले- इतिहास लिखा जाएगा

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण का चुनाव करीब है। इस चुनाव में शुरू से ही समाजवादी पार्टी एक के बाद एक उम्मीदवारों को बदल रही है। अब पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बता दें कि सपा ने पहले इस सीट से लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को टिकट दिया था। हालांकि, अब उनका टिकट कट गया है और अखिलेश यादव ने खुद इस सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की कन्नौज सीट पर मुकाबला अब रोचक हो गया है। सोमवार को समाजवादी पार्टी ने कन्नौज से मुलायम परिवार के सदस्य तेज प्रताप यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। हालांकि, बुधवार को तेज प्रताप का टिकट काट कर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद कन्नौज सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। अखिलेश यादव के इस फैसले का कन्नौज से वर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने स्वागत किया है। उन्होंने अखिलेश को सख्त संदेश भी दिया है।

अखिलेश ने मेरा सुझाव माना- सुब्रत पाठक

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ने पर भाजपा के मौजूदा सांसद और कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने कहा है कि मैनें अखिलेश यादव से पहले ही कहा था कि आपके अलावा इस सीट पर भाजपा को कोई और टक्कर नहीं दे पाएगा। सुब्रत पाठक ने कहा कि इस सीट पर हमने डिंपल यादव को हराया है। इसलिए अखिलेश यादव ने मेरी बात सुनी और समझी।

 

 

नया इतिहास लिखा जाएगा

भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने कहा कि अखिलेश का कन्नौज से चुनाव लड़ना अच्छा है, लोगों को अच्छी लड़ाई देखने को मिलेगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कन्नौज को इतिहास रचने की आदत है और 4 जून को एक नया इतिहास लिखा जाएगा जब अखिलेश यादव चुनाव हार जाएंगे। यह चुनाव अखिलेश यादव की सांप्रदायिक राजनीति को खत्म करने का चुनाव होगा।

आज नामांकन दाखिल करेंगे अखिलेश

समाजवादी पार्टी ने भी इस बात को कंफर्म कर दिया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव लड़ेंगे। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर के जानकारी दी है कि अखिलेश यादव आज अपराह्न 12 बजे कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बता दें कि 2019 में कन्नौज सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराया था।

कब है कन्नौज में चुनाव?

लोकसभा चुनाव 2024 कुल 7 चरणों में पूरे होंगे। यूपी की 80 विभिन्न सीटों पर बारी-बारी से सातों चरण में चुनाव होंगे। लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को हो गई है। वहीं, सातवें चरण की वोटिंग एक जून को होगी। कन्नौज सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को आएंगे।

About admin

admin

Check Also

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में कुछ पार्टी सांसदों की ओर से मतदान किए जाने के विवाद पर पत्र लिख चिंता जताई

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *