Breaking News

Lok Sabha Eelections 2024: पटना में पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होने के बाद अब सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के नामांकन में रहेंगे मौजूद, पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार 14 मई को तीसरी बार वाराणसी से नामांकन करेंगे

Lok Sabha Eelections 2024: पटना में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के रोड शो में शामिल होने के बाद अब सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) प्रधानमंत्री के नामांकन में भी मौजूद रहेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार (14 मई) को तीसरी बार वाराणसी से नामांकन करेंगे. सीएम नीतीश के अलावा एनडीए के कई बड़े नेता मंत्री और सासंद भी पीएम के नॉमिनेशन में शामिल होंगे.

वाराणसी में 7वें चरण होगा चुनाव

वाराणसी में लोकसभा चुनाव 7वें चरण यानी अंतिम फेज में 1 जून को होगा, जिसके लिए पीएम मोदी मंगलवार 14 मई को नॉमिनेशन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में यूपी सरकार के मंत्री और विधायक के अलावा एनडीए गठबंधन के सभी पार्टियों के नेता मौजूद रहेंगे. ऐसे में बिहार से सीएम नीतीश कुमार के पहुंचने की भी खबर है.

इससे पहले 12 मई को भी पटना में पीएम के रोड शो में नीतीश कुमार पीएम के साथ-साथ दिखे और हाथ में बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल भी थामे रहे. मीडिया के कैमरे ने ये यादगार क्षण मिस नहीं होने दिया और इसे काफी प्रमुख्ता से दिखाया गया.

दरअसल एनडीए गठबंधन अपनी एकजुटता दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा. बिहार में विपक्ष ने कई बार ये आरोप लगाया था कि एनडीए में बीजेपी सीएम नीतीश को साइड करके चल रही है. कई जगहों पर रैलियों में सीएम पीएम मोदी के साथ नहीं दिखे. इन सारे सवालों पर विराम लगाते हुए अब सीएम नीतीश और पीएम मोदी हर जगह कंधे से कंधा मिलाते नजर आ रहे हैं.

किससे होगा पीएम मोदी का मुकाबला?

बता दें कि पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इसके लिए होने वाले नामांकन को बीजेपी स्पेशल बनाना चाहती है. यही वजह है कि एनडीए के सभी दलों के बड़े नेताओं और सीएम को भी शामिल होने का न्योता दिया गया है.

वाराणसी लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट है. इस सीट पर पीएम मोदी का मुकाबला इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार और यूपी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से होगा. हालांकि पीएम मोदी को इस सीट पर टक्कर देना आसान नहीं है, लेकिन कांग्रेस के अजय राय का दावा है कि इस बार नतीजे चौकानें वाले आएंगे.

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 मई को वाराणसी में होने वाले नामांकन में कुल 12 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के डॉ मोहन यादव, राजस्थान के भजनलाल शर्मा, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा, हरियाणा के नयाब सिंह सैनी, गोवा के प्रमोद सावंत, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सिक्किम के प्रेम सिंह तमांग शामिल हैं. इसके अलावा केंद्र सरकार में शामिल 18 से अधिक मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के तक़रीबन सभी मंत्री साथ ही 36 से अधिक वीआईपी पीएम मोदी के नामांकन को भव्य बनाने के लिए काशी पहुंचेंगे.

गेंदे और गुलाब के फूलों से हो रही सजावट
भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के काशी रोड शो के तकरीबन 6 किलोमीटर मार्ग को भव्य रूप में सजावट का रूप दिया है. हजारों किलो गेंदे और गुलाब के फूल से पूरे मार्ग को सजाने की तैयारी है. इसके अलावा BHU से काशी विश्वनाथ धाम तक के इस प्रमुख मार्ग पर लघु भारत की भी झलक देखने को मिलेगी. 11 बीट के अंतर्गत बनाए गए 10 पॉइंट पर मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी संस्कृति से आने वाले लोग अपनी परंपरागत अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे.

 

About Manish Shukla

Check Also

हापुड़: बहादुरगढ़ में एक 18 वर्षीय युवक और उसकी नाबालिग प्रेमिका ने होली से पहले आत्महत्या कर ली, रेलवे ट्रैक पर उनके शव मिले.

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. दोनों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *