Breaking News

Lok Sabha Elections 2024: आज से दिल्ली में बड़े स्तर पर सियासी संग्राम शुरू, PM नरेंद्र मोदी उत्तर पूर्वी दिल्ली में, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे, चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी

Lok Sabha Elections 2024: आज से दिल्ली में बड़े स्तर पर सियासी संग्राम शुरू हो जाएगा. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम (18 मई 2024) को उत्तर पूर्वी दिल्ली में 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज (18 मई 2024) चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल के लिए प्रचार करेंगे.

दूसरी तरफ पीएम की जनसभा से पहले दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, उत्तर पूर्वी दिल्ली से पार्टी के उम्मीदवार मनोज तिवारी और अन्य नेताओं ने शुक्रवार शाम (17 मई 2024) को जनसभा स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.

‘ऐतिहासिक होगी पीएम मोदी की यह रैली’

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पीएम मोदी की रैली ऐतिहासिक होगी और कार्यकर्ताओं का उत्साह जनता को दिखेगा. इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. बता दें कि दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होना है.

‘पीएम मोदी का आना हमारे क्षेत्र के लिए गर्व की बात’

वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी ने कहा, “यह हमारे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि नरेंद्र मोदी, जो एक ग्लोबल लीडर हैं, हमारा मार्गदर्शन करने आ रहे हैं. क्षेत्र के लोग अपने लोकप्रिय पीएम को देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं और हर कोई उन्हें करीब से देखना और सुनना चाहता है, इसलिए रैली ऐतिहासिक होगी, जिसके लिए दिल्ली भाजपा ने व्यापक व्यवस्था की है.”

दिल्ली की घोंडा सीट से बीजेपी विधायक अजय महावर ने कहा कि “पीएम शनिवार को शाम 4 बजे डीडीए ग्राउंड, यमुना खादर में घोंडा विधानसभा क्षेत्र में पहली बार एक रैली को संबोधित करने आ रहे हैं. वह उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से तीसरी बार उम्मीदवार बने मनोज तिवारी के लिए लोगों से वोट मांगेंगे.

सुरक्षा ऐसी, परिंदा भी न मार पाए पर

DDA ग्राउंड में पीएम मोदी की रैली के मद्देनजर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी की रैली के वक्त एसपीजी, दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी विंग और स्थानीय पुलिस की फोर लेयर सिक्योरिटी मौजूद रहेगी. इतना ही नहीं रैली स्थल और उसके आस पास भीड़ को संभालने और ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए करीब 2000 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. रैली स्थल और उसके आसपास के इलाकों की स्कैनिंग की जा चुकी है. इसके अलावा शनिवार को रैली से पहले स्निफर डॉग, बम स्क्वायड टीम स्कैनिंग करेगी.

अशोक विहार में राहुल गांधी की भी जनसभा

इस बीच, दिल्ली कांग्रेस के नेता अनिल भारद्वाज ने बताया कि राहुल गांधी शनिवार शाम 6 बजे अशोक विहार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास रामलीला मैदान में इंडिया ब्लॉक के कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

 

About admin

admin

Check Also

हापुड़: बहादुरगढ़ में एक 18 वर्षीय युवक और उसकी नाबालिग प्रेमिका ने होली से पहले आत्महत्या कर ली, रेलवे ट्रैक पर उनके शव मिले.

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. दोनों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *