Breaking News

lok sabha election 2024: BJP ने जारी की लोक सभा चुनाव पहली ल‍िस्‍ट ,195 कैंड‍िडेट्स के नामों की घोषणा ,काशी से लड़ेंगे PM मोदी

lok sabha election 2024:केंद्र की सत्ताधारी पार्टी ने बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आज उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. लिस्ट में कई वीवीआईपी सीटों के लिए भी उम्मीदवारों का ऐलान हुआ है. पहली लिस्ट आने से पहले बीजेपी के दो बड़े नेता गौतम गंभीर और जयंत सिन्हा ने खुद ही टिकट की रेस से अलग हो गए.

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों का नाम शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी की इस लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्री और राज्य के नाम भी शामिल हैं. बीजेपी ने अरुणाचल वेस्ट से किरण रिजिजू को उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, मध्य प्रदेश के गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ंगे.

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी का टिकट कट गया है. उनकी जगह पार्टी ने दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को टिकट दिया है. भोपाल से साध्वी प्रज्ञा का टिकट कट गया है, उनकी जगह अब आलोक शर्मा मैदान में उतरेंगे. वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा से ताल ठोंकेंगे. शिवराज सिंह चौहान वर्तमान में मध्य प्रदेश विधानसभा का सदस्य भी हैं.

वही, यूपी में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी अमेठी लोकसभा सीट से ही मैदान में उतरेंगी. लखनऊ से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को टिकट मिला है. गोरखपुर से रवि किशन उम्मीदवार रहेंगे. डुमरियागंज से जगदंबिका पाल, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, चंदौली से महेंद्र नाथ पांडेय, कैराना से प्रदीप कुमार, मथुरा से हेमा मालिनी, आगरा से सत्यपाल बघेल, खीरी से अजय मिश्रा टेनी को टिकट दिया है.

बीजेपी की ओर से जारी पहली लिस्ट में यूपी की 51, पश्चिम बंगाल 26, मध्य प्रदेश 24, गुजरात 15, राजस्थान 15, केरल 12, तेलंगाना 9, असम 14, झारखंड 11, छत्तीसगढ़ 11, दिल्ली 5, जम्मू कश्मीर 2, उत्तराखंड 3, अरुणाचल प्रदेश 2, गोवा 1, त्रिपुरा 1, अंडमान निकोबार और दमन एंड दीव के लिए 1 सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान हुआ है.

 

लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों के नाम

1- वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

2- अंडमान निकोबार- विष्णु पडारे

3- अरुणाचल प्रदेश वेस्ट- किरण रिजीजू

4- अरुणाचल ईस्ट- तापीर गांवता

5- असम करीमगंज- कृपानाथ माला

6- सिलचर-परिमल शुक्ला वैद्य

7-दिल्ली चांदनी चौक- प्रवीण खंडेलवाल

8- उत्तर पूर्वी दिल्ली- मनोज तिवारी

9- सेंट्रल दिल्ली- बांसुरी स्वराज

10- पश्चिम दिल्ली- कमलकित सहरावत

11- दक्षिण दिल्ली- रामवीर बिधूड़ी

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, पिछले कुछ दिनों में हमने एनडीए को विस्तार देने का काम किया. हमें विश्वास है कि देश में एक बार फिर से मोदी सरकार बनेगी. सबसे मन से भी यही आवाज आ रही है कि फिर एक बार मोदी सरकार. पिछले कुछ लोकसभा क्षेत्रों और प्रदेशों में रायसुमारी करने के बाद कुछ नाम पार्टी हाईकमान को भेजे गए. जिस पर केंद्रीय चुनाव समिति ने चर्चा की.

 

इससे पहले बीजेपी के टिकट पर 2019 का चुनाव लड़ने वाले दो बड़े चेहरे खुद ब खुद टिकट की रेस से अलग हो गए. इनमें पहला नाम पूर्वी दिल्ली से मौजूदा सांसद गौतम गंभीर का है जो खुद ही लोकसभा टिकट की रेस से बाहर हो गए हैं. गौतम गंभीर ने कहा था कि उन्होंने पार्टी से उन्हें राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने के लिए कहा है ताकि वह अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सके.

 

इसके अलावा दूसरा नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा का है. हजारीबाग से बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने शनिवार को लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया. जयंत ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि वे उन्हें प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि वो भारत समेत दुनियाभर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने के अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सके.

 

इन दोनों नेताओं की ओर से यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब चर्चा है कि बीजेपी हाईकमान कई नेताओं को टिकट देने पर विचार कर रही है. पार्टी सूत्रों की मानें तो गौतम गंभीर और जयंत सिन्हा के अलावा कई और सांसद भी ऐसे हैं जिन्होंने संगठनात्मक कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने की इच्छा जाहिर की है.

About ARYAN CHAUDHRI

ARYAN CHAUDHRI
Additional Chief Editor Mo. NO.-06390315006 Email - mr.aryan8005@gmail.com 1.Contact for Advertisement. 2.Contact for Latest News Update of your area. 3.Contact for Join Our Channel. 4.We are 24×7 hours with you.

Check Also

Rajasthan: मावली के लोपडा में रेप के बाद 8 साल की नाबालिग बच्ची की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुना दी, आरोपी के माता पिता को कोर्ट ने 4-4 साल की सजा दी

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में आज न्याय की जीत हुई है। रेप के बाद 8 साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *