Breaking News

Lok Sabha Chunav 2024: छठवें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज शुरू, उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट और गैसड़ी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 29 अप्रैल को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी

UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव का समर शुरू हो चुका है. देशभर में दो चरणो में चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. तो वहीं अब 29 अप्रैल से छठवें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज शुरू हो रही है. छठवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट और गैसड़ी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए सोमवार 29 अप्रैल को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी. अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि, यूपी में छठे चरण के तहत 14 लोकसभा सीटों और गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन प्रक्रिया सोमवार सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे के मध्य होंगे. छठे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि छह मई है. नामांकन पत्रों की जांच सात मई को और नाम वापसी नौ मई को तीन बजे तक होगी. छठवें चरण के लिए 25 मई को वोटिंग प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी.

इन सीटों पर भरे जाएंगे नामांकन
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि छठे चरण में सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज (अजा), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (अजा), भदोही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होना है. इसके अलावा बलरामपुर के गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए भी नामांकन की प्रक्रिया इसी दिन शुरू होगी. छठे चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 2.69 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें 1.42 करोड़ पुरुष व 1.27 करोड़ महिला मतदाता हैं. गैंसड़ी विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में कुल 3.62 लाख मतदाता है, जिसमें 1.93 लाख पुरुष व 1.69
लाख महिलाएं हैं.

आपको बता दें कि देश में दो चरणों की चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली गई है जिनमें उत्तर प्रदेश की 16 लोकसभा सीटों का नाम शामिल हैं. यूपी की जिन 16 लोकसभा सीटों पर के मतदान प्रक्रिया पूरी कर ली गई है उनमें पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुज्जफरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीट शामिल है. इसके अलावा दूसरे चरण के लिए अमरोहा, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा का नाम शामिल है.

 

About Manish Shukla

Check Also

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल जारी कर दिया, जानें भारत का कब-किससे कहां होगा मुकाबला –

ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल जारी हो गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *