लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ की कोर्ट में पेश होंगे। राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भारतीय सैनिकों के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक बयान देने के मामले में मंगलवार को लखनऊ की विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होंगे।
सांसदों एवं विधायकों की विशेष कोर्ट ने इस मानहानि मामले में दायर शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को आरोपी के तौर पर तलब किया है। राहुल गांधी ने इस समन के खिलाफ हाई कोर्ट में भी याचिका दायर की थी लेकिन उन्हें वहां से कोई राहत नहीं मिली।
जानिए क्या बोले राहुल गांधी के वकील?
राहुल गांधी के वकील प्रांशु अग्रवाल ने कहा कि पेशी के बाद कोर्ट से जमानत का अनुरोध किया जाएगा। कांग्रेस सांसद के खिलाफ यह शिकायत सीमा सड़क संगठन के सेवानिवृत्त निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने दायर की थी।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान का है मामला
शिकायत में कहा गया है कि 16 दिसंबर 2022 को अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी ने विभिन्न मीडियाकर्मियों और जनता को संबोधित करते हुए नौ दिसंबर 2022 को अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुई झड़प का ज़िक्र करते हुए कहा था कि ”लोग भारत जोड़ो यात्रा के बारे में तो पूछेंगे, लेकिन चीनी सैनिकों द्वारा हमारे सैनिकों की पिटाई के बारे में एक बार भी नहीं पूछेंगे।’
मानहानि के आरोप में तलब करने का था आदेश
शिकायत में कहा गया है कि राहुल गांधी के इस बयान से शिकायतकर्ता आहत हुआ है। विशेष कोर्ट ने 11 फरवरी 2025 को शिकायत पर सुनवाई के बाद राहुल गांधी को मानहानि के आरोप में तलब करने का आदेश दिया था।0