लखनऊ में गैरकानूनी तरीके से जमीन हथियाने वालों के खिलाफ लगातार सरकारी बुलडोजर चल रहा है. नया मामला लखनऊ में किसान पथ के पास से सामने आया है. यहां 10-15 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके प्लॉटिंग की गई थी. इस पर निर्माण करवाया जा रहा था. इसकी खबर लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी (एलडीए) को लगी. इसके बाद अथॉरिटी की प्रवर्तन टीम मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर जमीन को अपने कब्जे में ले लिया. यही नहीं, सीतापुर रोड पर मौजूद मड़ियांव में एक अवैध मैरिज लॉन व देवपुर पारा में एक आवासीय निर्माण को भी सीज किया गया.
अजय वीर नाम के शख्स द्वारा ये अवैध निर्माण करवाया जा रहा था. यहां पर अवैध कॉलोनी बसाने की तैयारी थी. ये इलाका किसान पथ के पास इंदिरा नहर के किनारे चौधरी का पुरवा गांव में है. इस बात की जानकारी प्रवर्तन जोन वन के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने दी. इसी प्रकार दुधरा गांव में किसान पथ से लगी हुई लगभग 10 बीघा जमीन पर क्वेडा रेजीडेंसी के सचिव अवैध कॉलोनी बसाने के लिए प्लॉटिंग कर रहे थे.
उन्होंने इसके लिए एलडीए से कोई इजाजत नहीं ली थी. यानी दोनों स्थानों पर अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही थी. प्रशासन ने इसे बुलडोजर द्वारा तोड़ दिया. दोनों जगह डेवलपर द्वारा बनाई गई सड़क, नाली, दीवार, स्टोर और ऑफिस को भी मिट्टी में मिला दिया गया.
मैरिज लॉन भी सीज
प्रशासन ने मड़ियांव में सीतापुर रोड पर अवैध मैरिज लॉन को भी ध्वस्त कर दिया. यहां पर बिल्डर डॉ. सैय्यद अज़हर अब्बास रिजवी ने बिना इजाजत ये लॉन बनवाया था. ये लॉन लगभग 19,500 वर्गफिट की जमीन पर तैयार किया गया था. इस बात की जानकारी प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने दी. एलडीए द्वारा इजाजत नहीं होने की वजह से मैरिज लॉन को सीज कर दिया गया.
देवपुर पारा में भी कार्रवाई
मड़ियांव की तरह ही देवपुरा पारा में भी अवैध जमीन पर आवासीय भवन बनवाया जा रहा था. प्रशासन ने इस पर भी बुलडोजर चला दिया. प्रवर्तन जोन 3 की जोनल अधिकारी वंदना पांडेय ने बताया कि रोहित पाल नाम के शख्स ने देवपुर पारा में सूर्यनगर फाटक के आगे राम बिहार कॉलोनी में 3,000 वर्गफिट जमीन पर कब्जा किया था.
आशियाना में शहनाई मैरिज लॉन को LDA ने किया सील
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि प्रीति तिवारी और अन्य द्वारा आशियाना में कानपुर रोड योजना के सेक्टर-के में भूखण्ड संख्या-1559 व 1560 पर लगभग 850 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से निर्माण कार्य कराकर शहनाई मैरिज लॉन संचालित किया जा रहा था.
प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किए गए उक्त निर्माण कार्य के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे, जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता राम सागर वर्मा के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पांडेय व विवेक कुमार पटेल द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से मैरिज लॉन को सील कर दिया गया.