Ladakh Bus Accident:- लद्दाख के लेह में बड़ा हादसा हो गया है. यहां यात्रियों से भरी एक बस सड़क से फिसलकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में लगभग छह लोगों की मौत हो गई है. जबकि हादसे में 22 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. हादसा दुरबुक पहुंचने से तीन किलोमीटर पहले हुआ है. बस में लगभग 27 लोग सवार थे.
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 22 घायल लोगों को लेह के एसएनएम अस्पताल और सेना अस्पताल ले जाने के लिए हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेह के उपायुक्त संतोष सुखदेव ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के स्टाफ सदस्यों को एक शादी समारोह में ले जा रही थी.
बस में सवार थे 27 लोग
बस में 27 लोग सवार थे. सभी लोग शादी के फंक्शन को अटेंड करने के लिए जा रहे थे, तभी बस का संतुलन बिगड़ गया, जबतक कोई कुछ समझ पाता तबतक यात्रियों से भरी पूरी की पूरी बस दुरबुक इलाके में खाई में जा गिरी. खाई की गहराई लगभग 200 फिट बताई जा रही है. अधिकारी का कहना है कि जिला प्रशासन और पुलिस के कर्मियों ने घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
200 फिट गहरी खाई में जा गिरी बस
चश्मदीदों के मुताबिक बस का संतुलन बिगड़ गया जिससे ये हादसा हुआ. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई. खौफनाक घटना में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 22 लोग घायल हैं. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और राहत-बचाव का काम शुरू किया गया. सभी यात्रियों के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है. जिन लोगों की हादसे में मौत हो गई है उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.