इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला कांस्टेबल ने खुदकुशी कर ली है। महिला कांस्टेबल के सुसाइड करते ही एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के मुताबिक, महिला कांस्टेबल सीआईएसएफ विभाग में कार्यरत थी। कांस्टेबल का नाम किरण बताया जा रहा है।
रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली
महिला कांस्टेबल किरण ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि कांस्टेबल ने खुदकुशी क्यों की इसका अभी पता नहीं चल सका है। एक अधिकारी ने कहा, “हमने कांस्टेबल के शव को कब्जे में ले लिया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।”
वॉशरूम में खुद को मारी गोली
सूत्रों के मुताबिक, हेड कांस्टेबल किरण ने एयरपोर्ट परिसर के अंदर बने वॉशरूम में सुसाइड किया है। वॉशरूम में गोली की आवाज आते ही वहां मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मी और स्टाफ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक किरण की मौत हो चुकी थी। पुलिस किरण के खुदकुशी की वजह जानने की कोशिश में जुटी हुई है। फिलहाल उसके साथियों और परिवार से पूछताछ जारी है।
सीआईएसएफ अधिकारियों ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इसकी जांच की जा रही है। परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है। परिवार के लोग दिल्ली पहुंच रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा।