Breaking News

कौशांबी: एक प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज को डेंगू का डर दिखाकर नकली प्लेटलेट्स चढ़ाया, मरीज की हालत गंभीर, डीएम ने टीम अस्पताल के रजिस्ट्रेशन, डॉक्टर, स्टाफ व अन्य टेक्निकल बिंदुओं पर जांच के आदेश दिए

कौशांबी: यूपी के कौशांबी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज को डेंगू का डर दिखाकर नकली प्लेटलेट्स चढ़ाने का मामला सामने आया है। मरीज को गंभीर हालत में प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएम ने मामले की जानकारी होने पर अस्पताल की जांच एसडीएम, एसीएमओ की 3 सदस्यीय टीम से करवाने का निर्देश दिया है। डीएम के मुताबिक, टीम अस्पताल के रजिस्ट्रेशन, डॉक्टर, स्टाफ व अन्य टेक्निकल बिंदुओं पर जांच कर कार्रवाई की रिपोर्ट सौपेंगी।

क्या है पूरा मामला?

महेवाघाट थाना के अलवारा गांव के रहने वाले कृपा शंकर पेशे से अधिवक्ता हैं। कृपा शंकर को पिछले दिनों बुखार आने की शिकायत हुई। उन्होंने मंझनपुर के आकांक्षा हॉस्पिटल में अपने खून की जांच कराई। कृपा शंकर के परिवार के मुताबिक जांच रिपोर्ट में उन्हें डेंगू होने की बात बताई गई।

प्लेटलेट्स कम होने की बात कहकर उन्हें जल्दी से अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। आरोप है कि मरीज को अस्पताल प्रशासन व डॉक्टरों ने सोची समझी साजिश के तहत नकली प्लेटलेट्स चढ़ाईं, जिससे मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गया। उन्हें परिवार ने नाजुक हालत में आकांक्षा अस्पताल से निकालकर प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। परिवार के मुताबिक, उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है।

पीड़ित परिवार ने मंगलवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी को प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की मांग की। डीएम ने पीड़ित की शिकायत को संज्ञान लेकर एसडीएम मंझनपुर की अध्यक्षता में 2 एसीएमओ की जांच टीम गठित कर प्रकरण की विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की है।

डीएम का सामने आया बयान

डीएम मधुसूदन हुल्गी के मुताबिक, प्रकरण में टीम गठित की गई है। जो अस्पताल के हर बिंदुओं पर जांच करेगी। ये तथ्य सामने आए हैं कि निजी अस्पताल में जांच के नाम पर गलत तरीके की रिपोर्ट दी जा रही है। मरीज की हालत को देखकर समुचित इलाज का प्रबंध किया जाएगा।

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *