कटिहारः बिहार के कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र के डूमर एनएच 31 खोटा चौक मोड़ के पास बड़ा हादसा हुआ है। बीती रात करीब एक बजे ट्रक और हाईवा ट्रक की टक्कर में हाईवा ट्रक में आग लग गई और हाइवे चालक की आग में झुलसकर मौत हो गई। सहायता करने वाले लोग मौके पहुंचे फिर भी पैर फंसे होने कारण बाहर नहीं निकाल पाए।
आग लगने के बाद ड्राइवर ट्रक में फंसा रहा
घटना के बारे में स्थानीय राहुल कुमार ने बताया है कि घटना देर रात की है। जब पूर्णिया से भागलपुर की तरफ से आ रही ट्रक का एक हाईवा से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतना जोरदार थी कि आचनक हाईवा ट्रक में आग लग गई। हाईवा ट्रक चालक प्रमोद सहनी का पैर हाईवा ट्रक के ब्रेक के अंदर फंस जाने से वह बाहर निकल नहीं पाया।
दो घंटे बाद आग पर पाया गया काबू
स्थानीय लोगों ने उसे निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन आग इतनी भयावह रूप ले चुकी थी कि चालक बाहर निकल पाने में नाकाम रहा और हाईवा ट्रक के अंदर ही झुलस कर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना पाकर पोठिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से करीब 2 घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
पोठिया थाना पुलिस ने बताया है कि हाईवा ट्रक पूर्णिया से भागलपुर जा रही थी। हाईवा ट्रक मालिक और मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। वही मृतक का शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
हाइवे में आग लगने का वीडियो भी सामने आया। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि हाइवे धूं-धूं जल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।