पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग से संदिग्ध कश्मीरी आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इस सख्स को उग्रवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
कश्मीर और कोलकाता पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में यह गिरफ्तारी हुई है.
पुलिस ने संदिग्ध आतंकी को कैनिंग स्थित उसके रिश्तेदार के घर गिरफ्तार किया. संदिग्ध आरोपी का नाम जावेद मुंशी है. वर्तमान में वह कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ है. उसका नाम जम्मू-कश्मीर पुलिस की वांटेड लिस्ट में भी है. पुलिस का मानना है कि जावेद की आतंकी गतिविधि घाटी से चल रही थी.
कश्मीर पुलिस को गुप्त सूत्रों से श्रीनगर निवासी जावेद के बंगाल आने की जानकारी मिली. लेकिन ये सब अटकलें थीं, जो जावेद की ट्रेस लोकेशन हासिल करने के लिए हकीकत बन गई. कश्मीर पुलिस ने सैटेलाइट लोकेशन के जरिए जावेद को कश्मीर से सीधे बंगाल के कैनिंग तक ढूंढ निकाला. इसके बाद कोलकाता पुलिस से संपर्क किया गया.
श्रीनगर पुलिस से मिली जानकारी पर हुई गिरफ्तारी
उस सूत्र के आधार पर जावेद को ढूंढने के लिए संयुक्त ऑपरेशन शुरू हुआ. हालांकि, जावेद किस मकसद से बंगाल आया था? इसे लेकर अब भी काफी भ्रम है. इसके अलावा जावेद के ये रिश्तेदार कौन हैं? पुलिस उसकी जांच कर रही है.
खुफिया सूत्रों के मुताबिक बांग्लादेश में अशांति के बाद बंगाल में उग्रवादियों की आवाजाही बढ़ गयी है. मुर्शिदाबाद के फालाकाटा, हरिहरपाड़ा, अलीपुरद्वार में भी उग्रवादी गतिविधियां बढ़ी हैं. भौगोलिक सीमा को देखते हुए कई उग्रवादी बंगाल की सीमा और सुदूरवर्ती गांवों में अपना ठिकाना बना रहे हैं.
बांग्लादेश में अशांति, एक्टिव हुए आतंकी संगठन
बांग्लादेशी उग्रवादी संगठन ‘अंसारुल्लाह बांग्ला टीम’ के एक उग्रवादी मोहम्मद शाद रदी उर्फ शब शेख को हाल ही में केरल से पकड़ा गया है. हालांकि, पुलिस को शक है कि इस बांग्लादेशी उग्रवादी ने बंगाल के रास्ते भारत में अपना नेटवर्क फैलाया है. क्योंकि उसके आधार कार्ड में बंगाल का पता मिला था. दूसरे शब्दों में कहें तो आतंकवादी इस राज्य से फर्जी पहचान पत्र बनाकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था.
मोहम्मद शाद का नाम मुर्शिबाद के कांदी और हरिहप्परपारा विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में भी है. हाल ही में असम पुलिस ने शाद के करीबी सहयोगियों मिनारुल शेख और मोहम्मद अब्बास अलीक को हरिहरपारा इलाके से गिरफ्तार किया था. इन दोनों को पासपोर्ट घोटाले में एसटीएफ ने पकड़ा था.