Breaking News

कासगंजः यूपी के कासगंज में कई दुकानदार शराब की बोतल पर भारी छूट दे रहे, लाउडस्पीकर के जरिए से लोगों को लुभाने के लिए शराब का प्रचार किया जा रहा

कासगंजः यूपी के कासगंज में कई दुकानदार शराब की बोतल पर भारी छूट दे रहे हैं। शराब की बिक्री के लिए एक गाड़ी के माध्यम से लाउडस्पीकर के जरिए से लोगों को लुभाने के लिए शराब का प्रचार किया जा रहा है और इस प्रचार के माध्यम से लोगों को शराब के क्वार्टर, हाफ और बोतल और भारी छुट दिए जाने कि भी जानकारी दी जा रही है। पहली बार कासगंज जिले में शराब बेचने के प्रचार को देखकर लोग हैरान है, और इस मामले से अधिकारी बेखबर है।

इन गांवों में किया जा रहा लाउडस्पीकर के जरिए प्रचार

जानकारी के अनुसार, कासगंज जिले के गंजडुंडवारा क्षेत्र शराब की ज्यादा बिक्री को बढ़ावा देने के लिए कार पर लाउडस्पीकर लगाकर काफी जोर शोर से प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है। सनौडी, रम्पुरा व आसपास के गांवों में खुलेआम शराब का प्रचार-प्रसार हो रहा है। प्रतिबंध के बाद भी सार्वजनिक रूप से प्रचार कर नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। लेकिन इस पर स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं।

शराब की बोतल पर इतने रुपये मिल रही छूट

एक ठेकेदार द्वारा शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए कार पर लाउडस्पीकर लगाकर जोर-शोर से प्रचार-प्रसार करवा रहा है। प्रचार में तीन दिन यानी 29, 30, 31 मार्च के लिए अंग्रेजी व देशी शराब की फुल, हाफ, क्वार्टर बोतलों पर लुभावने ऑफर प्रस्तुत किए जा रहे हैं। जिसमें गाने की धुन पर गंजडुंडवारा कस्बा, गणेशपुर में संचालित मांडल शॉप पर अंग्रेजी शराब की बोतल पर एमआरपी से 80 रुपए, हाफ 60 रुपए व क्वार्टर 20 रुपए सस्ता दिया जा रहा है। देसी शराब के क्वार्टर में 10 रुपये कि छुट दी जा रही है।

देशी शराब पर भी मिल रही छूट

वहीं, कादरगंज पटियाली रोड, थान गांव, आजाद नगर, रम्पुरा, सनौडी में देशी शराब का क्वार्टर 70 की जगह 60 रुपए में छूट का अनाउंसमेंट किया जा रहा है। इस पर स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे हाथ पर हाथ रखकर बैठा हुआ है। वहीं, शराब ठेकेदार नियमों की धज्जियां उड़ाकर शराब की बिक्री अधिक करने और युवाओं को सस्ती शराब का प्रलोभन देकर अपने ठेके से शराब खरीदने के लिए ऑफर दे रहा है।

हाथरस में भी शराब की बोतल पर छूट

वहीं, हाथरस में भी शराब की एक बोतल खरीदने पर एक शराब की बोतल फ्री मिलने पर ठेके के बाहर भारी भीड़ लग गई है। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को भी तैनात किया गया है।

About admin

admin

Check Also

मध्यप्रदेश के 19 धार्मिक शहरों और ग्राम पंचायतों में शराब पर प्रतिबंध आज से लागू, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शराबबंदी के फैसले की घोषणा की

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने नशामुक्ति की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *