कर्नाटक राज्य के बुधवार को हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक हाई कोर्ट में एक शख्स ने कथित तौर पर मुख्य न्यायाधीश के सामने ही चाकू से अपना काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल उस शख्स को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। अब तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि उसने ये खतरनाक कदम क्यों उठाया है।
