Breaking News

कर्नाटक: चिकमंगलूर में पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी, दोनों की शादी को अभी पांच महीने ही हुए थे.

कर्नाटक के चिकमंगलूर में पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. दोनों की शादी को अभी पांच महीने ही हुए थे. उन दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था. इसी चलते पत्नी शादी के कुछ दिनों बाद ही दिनों पति का घर छोड़कर मायके चली आई थी. उसने हत्या से तीन दिन से पहले थाने में पति के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी. वह तलाक लेने की अर्जी कोर्ट में लगाने वाली ही थी कि इससे पहले ही उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई

चिकमंगलूर शहर के हववल्ली गांव की रहने वाली नेत्रवती (34) ने पांच महीने पहले नवीन नाम के युवक से शादी की थी. शादी के बाद हुए विवाद के बाद नेत्रवती पति का घर छोड़कर अपने मायके लौट आई. नवीन और नेत्रवती के परिवार ने दोनों लोगों के बीच सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. नेत्रवती ने अपने पति से अलग होने का पूरा मन बना लिया था. वह तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डालने की तैयारी कर रहा था.

पति ने कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

हत्या से तीन दिन पहले उसने पति नवीन के खिलाफ अल्दुर पुलिस स्टेशन में उत्पीड़न की शिकायत भी दर्ज कराई थी. थाने में शिकायत दर्ज होने की जानकारी होने के बाद नवीन अल्दुर से दो किलोमीटर दूर हवल्ली गांव में नेत्रवती के घर पहुंचा, जहां वह घर के पीछे वाले हिस्से में काम कर रहा था. पति ने थाने में शिकायत दर्ज करवाने और तलाक की बात से नाराज होकर पत्नी की गर्दन और छाती पर कुल्हाड़ी से वार दिया.

अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

गंभीर रूप से घायल महिला को परिजन आनन-फानन में चिकमंगलूर शहर के मल्लेगौड़ा सरकारी अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. अल्दुर थाने की पुलिस ने आरोपी नवीन के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस की कई टीमें जगह-जगह उसकी तलाश में जुट गई है.

About admin

admin

Check Also

मुजफ्फरनगर में फर्जी GST कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 42 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपि गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी जीएसटी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *