Breaking News

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगा दावा किया इंदिरा गांधी के शासनकाल में कांग्रेस ने संविधान में बदलाव किया वही कांग्रेस अब इसको लेकर लोगों को भ्रमित कर रही…

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. गडकरी ने दावा किया कि इंदिरा गांधी के शासनकाल में कांग्रेस ने संविधान में बदलाव किया था. वाकाड में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा यह कहा गया कि अगर बीजेपी 400 से अधिक सीटें जीतती है तो वह संविधान को बदल देगी. संविधान भारत के लोकतंत्र का एक मजबूत हिस्सा है

इंदिरा के समय कांग्रेस ने बदला संविधान

गडकरी ने कहा कि संविधान को कोई नहीं बदल सकता. हकीकत तो यह है कि ने इंदिरा गांधी की सरकार के दौरान संविधान में बदलाव किया गया. जब उनके चुनाव को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अवैध घोषित कर दिया था. तब कांग्रेस पार्टी ने अपने फायदे के लिए बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान में बदलाव कर दिया. उन्होंने कहा कि जिन्होंने कभी संविधान तोड़ा था, वे इसका इस्तेमाल चुनाव के दौरान गलत सूचना फैलाने और लोगों को भ्रमित करने के लिए कर रहे हैं.

गडकरी ने कहा कि कांग्रेस केवल ‘गरीबी हटाओ’ के नारे देती है. हकीकत में उनकी सरकार के समय गरीबों के हाथ केवल परेशानी लगती है, आज जहां भी कांग्रेस है वहां आज भी गरीब परेशान है. कांग्रेस शासन के दौरान, ‘गरीबी हटाओ’ नारे के साथ 8 सूत्रीय, 20 सूत्रीय और 40 सूत्री पहल जैसे कई कार्यक्रम शुरू किए गए थे, लेकिन दुर्भाग्य से, किसानों, मजदूरों, दलितों और मुसलमानों के बीच गरीबी बनी रही.

अगले 5 साल में हम चीन को पीछे छोड़ देंगे

गडकरी ने कहा कि बीजेपी देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन पहुंचाने पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर 22 लाख करोड़ रुपये का है और दुनिया में तीसरे स्थान पर है, जबकि 2014 से पहले यह आठवें और 7 लाख करोड़ रुपये का हुआ करता था. विकास और तकनीक के कारण हमने अब जापान को पीछे छोड़ दिया है. हम चीन और अमेरिका के पीछे हैं, लेकिन ऐसी आशा है कि आने वाले 5 सालों में हम चीन को पीछे छोड़ देंगे.

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *